किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर सीईओ को ज्ञापन सौंपा
किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर सीईओ को ज्ञापन सौंपा ग्रेटर नोएडा। संवाददाता किसान एकता

ग्रेटर नोएडा। किसान एकता महासंघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को यमुना प्राधिकरण के सीईओ से मुलाकात की। इस दौरान किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रमेश कसाना के नेतृत्व में संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह से मिला। संगठन के जिला अध्यक्ष चौ अरविन्द सैकेटरी ने बताया किसानों के 64.7% आवासीय भूखंड, आबादी निस्तारण, युवाओं को रोज़गार, भूमिहीन किसानों को आवासीय भूखंड आदि समस्याओं से प्राधिकरण के अधिकारियों को अवगत कराया गया। किसानों की अधिकारियों के साथ वार्ता भी हुई, जिसमें प्राधिकरण के अधिकारियों ने सकारात्मक जवाब दिया। इस मौके पर रवि नागर, अमित नागर, विदेश नागर, इंद्रपाल सिंह, राजवीर ठेकेदार, नीरज कसाना, बलराज नागर आदि किसान मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।