Greater Noida s Smart Village Faces Severe Sanitation Issues सिरसा की गलियों में जमा गंदा पानी , Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsGreater Noida s Smart Village Faces Severe Sanitation Issues

सिरसा की गलियों में जमा गंदा पानी

ग्रेटर नोएडा का सिरसा गांव, जिसे स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित किया गया है, गंदगी से भरा हुआ है। नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे स्थानीय लोग, विशेषकर महिलाएं और बच्चे, परेशान हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाMon, 21 April 2025 09:20 PM
share Share
Follow Us on
सिरसा की गलियों में जमा गंदा पानी

ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित किए सिरसा गांव में गंदगी का अंबार है। नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चे और महिलाएं गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर हैं। इसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसकी लिखित शिकायत प्राधिकरण के एसीईओ से की गई है। सिरसा गांव की जो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है,उसमें सड़क पर बह रहे नाली के गंदे पानी से होकर स्कूली बच्चे और महिलाएं गुजर रही हैं। एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य द्वारा की गई शिकायत के मुताबिक स्मार्ट विलेज सिरसा बदहाल हो चुका है। नालियां जाम हो जाने से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। साफ- सफाई न होने से चारों तरफ गंदगी फैली हुई है। आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार शिकायत के बाद भी प्राधिकरण के अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।