IIT Roorkee Engineers Prepare Structural Audit Report for Hospital Repairs बाल चिकित्सालय की ऑडिट रिपोर्ट दो हफ्ते में आएगी, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsIIT Roorkee Engineers Prepare Structural Audit Report for Hospital Repairs

बाल चिकित्सालय की ऑडिट रिपोर्ट दो हफ्ते में आएगी

आईआईटी रुड़की के इंजीनियरों ने बाल चिकित्सालय और स्नातकोत्तर संस्थान की भवन मरम्मत के लिए स्ट्रक्चरल ऑडिट रिपोर्ट तैयार की है। यह रिपोर्ट दो हफ्ते में मिलेगी और इसी के आधार पर मरम्मत के लिए बजट...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 8 April 2025 05:11 PM
share Share
Follow Us on
बाल चिकित्सालय की ऑडिट रिपोर्ट दो हफ्ते में आएगी

आईआईटी रुड़की के इंजीनियरों ने तैयार किया इसी के आधार पर भवन मरम्मत का बजट बनेगा

नोएडा, प्रमुख संवाददाता। बाल चिकित्सालय और स्नातकोत्तर संस्थान के भवन की स्ट्रक्चरल ऑडिट रिपोर्ट दो हफ्ते में मिलेगी। इसे आईआईटी रुड़की के इंजीनियरों ने तैयार कर लिया है। इसी के आधार पर भवन मरम्मत के लिए बजट तैयार होगा।

स्ट्रक्चरल ऑडिट का काम पिछले चार महीने से चल रहा था। ऑडिट के दौरान वाटर प्रूफिंग के साथ गंदे पानी की पाइपलाइन बदलने सहित कई कार्यों पर चर्चा की गई। अस्पताल के दूसरे तल पर स्थित सर्विस फ्लोर में कई तरह की दिक्कतें हैं। इसमें मुख्य रूप से पाइपलाइन का फटना, पानी का सही निकासी नहीं होने से पानी का रिसाव हो रहा है। ऑडिट रिपोर्ट बाल चिकित्सालय और शासन को एजेंसी भेजेगी। इसके आधार पर बजट का निर्धारण होगा। बाल चिकित्सालय और स्नातकोत्तर संस्थान के निदेशक डॉ. एके सिंह ने बताया कि आईआईटी की रिपोर्ट के आधार पर ही मरम्मत का काम होगा। शासन को बजट का निर्धारण करना है। शासन के अगले निर्देश का इंतजार है।

बेसमेंट में जल जमाव

बाल चिकित्सालय और स्नातकोत्तर संस्थान के बेसमेंट में अब भी अस्पताल से निकलने वाला खराब पानी भरा रहता है। कई जगह पानी के निकासी के लिए बनाई गई पाइपलाइन फटी हुई है। कुछ स्थानों पर पानी का रिसाव भी हो रहा है। छह महीने पहले ऑपरेशन थियेटर के पास सीलन के कारण चार महीने तक हृदय रोग के ऑपरेशन रोक दिए गए थे। मरम्मत के बाद ही ऑपरेशन थियेटर शुरू हो पाया। वहीं, कई बार फॉल्स सीलिंग गिरने की घटना भी अस्पताल में हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।