आतंकी हमले के विरोध में लोगों का गुस्सा फूटा
-आतंकवादी संगठनों का पुतला फूंककर विरोध जताया -कैंडल मार्च निकालकर मारे गए पर्यटकों को नम

नोएडा, ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के संगठनों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। जिले के लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर हमले में मारे गए पर्यटकों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। साथ ही आतंकवादी संगठनों और पाकिस्तान का पुतला फूंका। सेक्टर-52 तिराहे पर भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र यादव के नेतृत्व में आतंकियों और पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया। इस मौके पर राजेंद्र यादव ने कहा कि भारतीय किसान संगठन इस हमले की निंदा करता है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करता है कि इस हमले के जवाब में कार्रवाई करें। इस मौके पर रहीसुद्दीन, सुरेंद्र वशिष्ठ, राहुल,दीपक चड्ढा, इरफान, सागर, विपुल,विष्णु, शमशाद, अशोक आदि लोग मौजूद रहे।
सेक्टर-22 स्थित कार्यालय के पास आतंकवादी विरोधी मोर्चा के पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रभारी राजेंद्र पंडित और संयोजक गुलशन शर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। मोर्चा ने पाकिस्तान का पुतला फूंका और भारत सरकार से हमले के विरोध में कड़ी कार्रवाई की मांग की। प्रभारी राजेंद्र पंडित और संयोजक गुलशन शर्मा ने कहा कि धारा-370 हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में शांति आई। वहां पर्यटक बढ़ रहे हैं। इस तरक्की से पाकिस्तान में बैठे आतंक के सरगना परेशान हैं। इसके कारण उन्होंने हमला कराया। इस मौके पर ध्रुव शर्मा, हिमांशु शर्मा, आशीष शर्मा, रजत शर्मा, कपिल सिंह, हरवीर यादव व कालू शर्मा आदि उपस्थित रहे।
शोक में तीन दिन फव्वारे बंद रखने का फैसला
सेक्टर-74 सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी के मंदिर में रात करीब बजे प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। एओए अध्यक्ष अरुण शर्मा ने बताया कि सभा में पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। शोक में केपटाउन की सभी रंगीन रोशनी और फव्वारों को अगले तीन दिन तक बंद रखा जाएगा।
कांग्रेस ने विरोध जताया
युवा कांग्रेस ने सेक्टर-37 में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के सामने कैंडल मार्च निकला और प्रदर्शन किया। कांग्रेस के प्रदेश सचिव पुरुषोत्तम नागर ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई। साथ ही, देश की एकता, शांति और सुरक्षा के लिए हम एकजुटता का संदेश दिया। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिनेश अवाना, लियाकत चौधरी, जावेद खान, शाहबुद्दीन, ललित अवाना, राज कुमार मोनू, नीरज आवाना, यतेंद्र शर्मा और जितेंद्र अम्बावता अन्य लोग मौजूद रहे।
सेक्टर-41 सनातन धर्म मंदिर में बुधवार जीवन अर्पण सामाजिक सेवा संस्था ने पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मशांति के लिए प्रार्थना की। इसके साथ ही कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर अंकित नागर, सौरभ बैसोया, अमित मावी, किरण,अंकित गौतम, मोहित कुमार, मनीष पांडेय, नीरज चौधरी, मांगेराम, अनमोल सहगल, हैप्पी पंडित और शिवम पाठक उपस्थित रहे।
सेक्टर-34 धवलगिरी बी-12ए में आरडब्ल्यूए की ओर से पहलगाम हमले के विरोध में रैली और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें काफी संख्या में महिलाओं और बच्चों ने हिस्सा लिया। रैली पूरे सोसाइटी परिसर से होकर मार्केट तक गई। इसी तरह शहर में तमाम सेक्टर और सोसाइटी में लोगों ने आतंकवादी हमले का विरोध जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।