कैंटर की टक्कर से बाइक सवार की मौत
नोएडा के सेक्टर-168 में एडवंट बिल्डिंग के सामने कैंटर चालक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। घायल युवक, अक्षत राणा, को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ...

नोएडा। सेक्टर-168 स्थित एडवंट बिल्डिंग के सामने कैंटर चालक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। उपचार के दौरान घायल बाइक सवार की मौत हो गई। एक्सप्रेसवे थाने में दी शिकायत में दिल्ली के मयूर विहार फेज-3 निवासी अनूप कुमार ने बताया कि सोमवार को शाम साढ़े पांच बजे के करीब उनका चचेरा भाई अक्षत राणा अपनी बाइक से गलगोटिया विश्वविद्यालय से घर आ रहा था। एडवंट बिल्डिंग के पास पीछे से आए कैंटर ने उसकी बाइक में साइड से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अक्षत बाइक से छिटककर दूर जाकर गिरा। सिर समेत शरीर के अन्य हिस्से में चोट लगने के कारण वह लहूलुहान हो गया।
राहगीरों ने उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। हादसे के बाद चालक कैंटर लेकर भाग गया। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।