Noida Launches Visual Audio Vaccination Information Program for Pregnant Women and Children टीकाकरण और अन्य स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दृश्य-श्रव्य माध्यम से मिलेगी, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Launches Visual Audio Vaccination Information Program for Pregnant Women and Children

टीकाकरण और अन्य स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दृश्य-श्रव्य माध्यम से मिलेगी

नोएडा में गर्भवती महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण की जानकारी अब दृश्य श्रव्य माध्यम से उपलब्ध होगी। स्वास्थ्य विभाग ने सीएमओ कार्यालय में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षित किया। किलकारी सेवा के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 22 May 2025 07:26 PM
share Share
Follow Us on
टीकाकरण और अन्य स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दृश्य-श्रव्य माध्यम से मिलेगी

नोएडा। गर्भवती महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण सहित अन्य जानकारी दृश्य श्रव्य (विजुअल ऑडियो) माध्यम से मिलनी शुरू हो गई है। इसकी शुरुआत के बाद गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने इस कार्यक्रम से जुड़े डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों को सेक्टर-39 स्थित सीएमओ कार्यालय में प्रशिक्षित किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में किलकारी और मोबाइल एकेडमी स्वास्थ्य कार्यक्रम पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि किलकारी सेवा सभी गर्भवती महिलाएं और एक वर्ष तक के सभी बच्चों के लिए है। गर्भवती महिला की जानकारी प्रत्येक सप्ताह ऑडियो मैसेज एवं व्हाट्सएप मैसेज के जरिए प्राप्त होंगे।

किलकारी कॉल लाभार्थी के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर 0124451660 से आएगी पूरा संदेश सुनने के बाद एक नंबर का बटन दबाना होगा। इसके बाद किलकारी व्हाट्सएप सेवा उनके मोबाइल पर शुरू हो जाएगी और प्रत्येक सप्ताह संदेश मिलते रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।