Noida Police Arrest Drug Trafficker with 6 kg of Marijuana गांजे की तस्करी कर तीन गुना मुनाफा कमाने का आरोपी गिरफ्तार, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Police Arrest Drug Trafficker with 6 kg of Marijuana

गांजे की तस्करी कर तीन गुना मुनाफा कमाने का आरोपी गिरफ्तार

नोएडा की पुलिस ने दिल्ली से गांजा लाकर बेचने वाले राजेश नामक तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके पास से 6 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ। राजेश पर कई मामले दर्ज हैं और उसने पिछले नौ सालों से तस्करी और चोरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 22 April 2025 07:39 PM
share Share
Follow Us on
गांजे की तस्करी कर तीन गुना मुनाफा कमाने का आरोपी गिरफ्तार

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली से गांजा लाकर शहर के अलग-अलग हिस्से में बेचने वाले तस्कर को नारकोटिक्स और फेज वन थाने की पुलिस टीम ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान सेक्टर-10 की जेजे कॉलोनी निवासी राजेश के रूप में हुई। उसके पास से छह किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ गाजियाबाद और नोएडा समेत अन्य शहरों के अलग-अलग थानों में सात केस दर्ज हैं। फेज वन थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध तरीके से गांजे की तस्करी करने वाले तस्करों की गिरफ्तारी के लिए नारकोटिक्स और स्थानीय पुलिस ने विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के क्रम में ही मंगलवार सुबह टीमों को सूचना मिली कि सेक्टर दस के जेजे कॉलोनी में रहने वाला राजेश गांजे की खेप की आपूर्ति करने जा रहा है। टीम ने घेरेबंदी कर राजेश को थानाक्षेत्र स्थित बिजली घर के पास से दबोच लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह दिल्ली से गांजा लाता है और उसकी पुड़िया बनाकर इसकी आपूर्ति करता है। तस्करी से उसे तीन गुना तक मुनाफा होता है। झुग्गियों और कंपनियों के बाहर गांजे की आपूर्ति होती है। गाजियाबाद के खोड़ा थाने की पुलिस ने उसके खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट के तहत भी कार्रवाई की हुई है। वह तस्करी के अलावा चोरी की भी वारदात को अंजाम देता है। राजेश के पास से बरामद गांजे की कीमत 65 हजार रुपये के आसपास बताई जा रही है। गिरफ्त में आया तस्कर बीते नौ सालों से तस्करी और चोरी की वारदात कर रहा है। वह पूर्व में जेल भी जा चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।