परिचित युवती के कमरे में कर्मचारी ने आत्महत्या की
नोएडा के चोटपुर कॉलोनी में एक कंपनीकर्मी पंकज ने अपनी परिचित युवती के कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। उसने दो सुसाइड नोट छोड़े, जिसमें एक में परिवार से माफी मांगी और दूसरे में प्रेमिका से धोखे...

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। चोटपुर कॉलोनी स्थित परिचित युवती के कमरे में गुरुवार को कंपनीकर्मी ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उसने किसी को मौत का जिम्मेदार नहीं ठहराया। घटना के वक्त युवती अपनी बहन के साथ कंपनी गई। गाजियाबाद के बागू निवासी 22 वर्षीय पंकज नोएडा स्थित एक कंपनी में काम करता था। उसकी मेरठ की रहने वाली युवती से दोस्ती हो गई, जो कुछ समय बाद प्रेम में बदल गई। पंकज के घरवालों को जब दोनों के रिश्ते के बारे में जानकारी हुई तो वे नाराज हो गए। पंकज मंगलवार को युवती से मिलने मेरठ गया।
बुधवार सुबह पंकज ने चोटपुर कॉलोनी में रहने वाली परिचित युवती को फोन किया और कहा कि वह परेशान है। वह दिन में उसके कमरे में रुकना चाहता है। परिचित युवती अपनी बहन के साथ नोएडा की कंपनी में काम करती है। उसने पंकज के साथ पढ़ाई की है। पंकज गुरुवार सुबह चोटपुर कॉलोनी स्थित परिचित युवती के कमरे पर आ गया। पंकज के आने के बाद युवती ने उसे भोजन कराया और बहन के साथ ऑफिस चली गई। शाम को जब युवती अपने कमरे पर लौटी तो दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार बुलाने पर भी जब अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई तो युवती को अनहोनी होने की आशंका सताने लगी। युवती भागकर खिड़की पर पहुंची और कमरे के अंदर देखा। अंदर पंकज का शव फंदे से लटका था। इसके बाद घटना की जानकारी सेक्टर-63 पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। तलाशी लेने पर पुलिस को मौके से दो सुसाइड नोट मिले। एक नोट में पंकज ने अपने परिजनों से आत्महत्या के लिए माफी मांगी है। नोट में उसने लिखा है कि उसकी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं है। एक अन्य सुसाइड नोट में उसने प्रेमिका के बारे में लिखा है कि उसे उससे धोखा मिला। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि अभी तक मृतक के परिजनों ने शिकायत नहीं दी है। शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। शिकायत मिलने पर पुलिस पंकज की महिला मित्र से भी पूछताछ कर सकती है। आत्महत्या के कारणों को जानने के लिए पुलिस ने मृतक का मोबाइल भी कब्जे में ले लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।