Security Supervisor Steals Over 3 Lakh Rupees Worth of Equipment in Noida Factory Heist फैक्टरी में तैनात सुरक्षाकर्मी लाखों सामान ले गए, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsSecurity Supervisor Steals Over 3 Lakh Rupees Worth of Equipment in Noida Factory Heist

फैक्टरी में तैनात सुरक्षाकर्मी लाखों सामान ले गए

नोएडा के सेक्टर-83 स्थित एक लॉजिस्टिक फैक्टरी में सुरक्षा के लिए नियुक्त सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने तीन लाख रुपये से अधिक का सामान चुरा लिया। फैक्टरी प्रबंधन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 20 May 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
फैक्टरी में तैनात सुरक्षाकर्मी लाखों सामान ले गए

नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-83 स्थित लॉजिस्टिक फैक्टरी में सुरक्षा के लिए रखे सिक्योरिटी सुपरवाइजर ही तीन लाख रुपये से अधिक का सामान चोरी कर ले गए। फैक्टरी प्रबंधन ने आरोपियों के खिलाफ फेज-2 थाने में रविवार को केस दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी सुपरवाइजर और उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। संतोष कुमार ने पुलिस को बताया कि सेक्टर-83 बी ब्लॉक में आनसायनेक्स वेंचर्स फैक्टरी है। कंपनी प्रबंधन लॉजिस्टिक सेवा उपलब्ध कराता है। फैक्टरी की सुरक्षा की जिम्म्मेदारी आरएसएसएस रेड स्कॉर्पियन सिक्योरिटी सोल्यूशन कॉरपोरेट सर्विस कंपनी प्रबंधन के पास है। कंपनी ने नोएडा के प्रवीन कुमार और उसके साथी आशुतोष मिश्रा को सिक्योरिटी सुपरवाइजर की जिम्मेदारी सौंपी हुई है।

पिछले दिनों जांच में गिनती के दौरान तीन एयर मिनी और एक एयर सेंस उपकरण गायब मिले। चारों उपकरण की कीमत करीब तीन लाख रुपये से अधिक है। इसकी जांच कराई गई तो प्रवीन और आशुतोष की भूमिका संदिग्ध नजर आई। शनिवार को दोनों छुट्टी लेकर चले गए। दोनों से जानकारी करने का प्रयास किया तो फोन बंद आए। इसकी शिकायत रविवार को पुलिस से की गई। पुलिस ने प्रवीन कुमार और आशुतोष मिश्रा को सोमवार रात सेक्टर-82 पाल तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद दोनों को जेल भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।