Nuh violent clash between two parties after Eid Namaz 10 people injured नूंह में ईद की नमाज के बाद दो पक्षों में हिंसक झड़प, जमकर चले लाठी-डंडे; 10 लोग घायल, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Nuh violent clash between two parties after Eid Namaz 10 people injured

नूंह में ईद की नमाज के बाद दो पक्षों में हिंसक झड़प, जमकर चले लाठी-डंडे; 10 लोग घायल

हरियाणा के नूंह के बिछौर थाना इलाके में सोमवार को ईद की नमाज के बाद दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले। इस घटना में दोनों ओर के 10 लोग घायल घायल बताए जा रहे हैं।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, फरीदाबाद। हिन्दुस्तानMon, 31 March 2025 01:52 PM
share Share
Follow Us on
नूंह में ईद की नमाज के बाद दो पक्षों में हिंसक झड़प, जमकर चले लाठी-डंडे; 10 लोग घायल

हरियाणा के नूंह के बिछौर थाना इलाके में सोमवार को ईद की नमाज के बाद दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले। इस घटना में दोनों ओर के 10 लोग घायल घायल बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, नूंह के बिछौर थाना अंतर्गत आने वाले तिरवाड़ा गांव में सोमवार को ईद की नमाज अदा करने के बाद दो पक्षों में झड़प हो गई। इसमें दोनों पक्षों से 10 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मौके पर स्थिति फिलहाल शांत और नियंत्रण में है।

बिछौर थाना एसएचओ जगवीर सिंह ने बताया कि सुबह करीब 11:00 बजे सूचना मिली थी कि गांव तिरवाड़ा में दो पक्षों में झड़प हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर झगड़े को शांत कराया गया। दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैं और उनमें जमीनी विवाद को लेकर काफी समय से रंजिश चल रही है। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किसी भी पक्ष की ओर से अभी तक पुलिस को इस मामले में शिकायत नहीं दी गई है।