नूंह में ईद की नमाज के बाद दो पक्षों में हिंसक झड़प, जमकर चले लाठी-डंडे; 10 लोग घायल
हरियाणा के नूंह के बिछौर थाना इलाके में सोमवार को ईद की नमाज के बाद दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले। इस घटना में दोनों ओर के 10 लोग घायल घायल बताए जा रहे हैं।

हरियाणा के नूंह के बिछौर थाना इलाके में सोमवार को ईद की नमाज के बाद दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले। इस घटना में दोनों ओर के 10 लोग घायल घायल बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, नूंह के बिछौर थाना अंतर्गत आने वाले तिरवाड़ा गांव में सोमवार को ईद की नमाज अदा करने के बाद दो पक्षों में झड़प हो गई। इसमें दोनों पक्षों से 10 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मौके पर स्थिति फिलहाल शांत और नियंत्रण में है।
बिछौर थाना एसएचओ जगवीर सिंह ने बताया कि सुबह करीब 11:00 बजे सूचना मिली थी कि गांव तिरवाड़ा में दो पक्षों में झड़प हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर झगड़े को शांत कराया गया। दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैं और उनमें जमीनी विवाद को लेकर काफी समय से रंजिश चल रही है। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किसी भी पक्ष की ओर से अभी तक पुलिस को इस मामले में शिकायत नहीं दी गई है।