ज्वाइंट कमिश्नर के नाम पर बना ली फेक फेसबुक प्रोफाइल, फिर जानकारों को ही ठगने की कोशिश
- जालसाजों ने एंटी करप्शन ब्रांच के ज्वाइंट कमिश्नर मधुर वर्मा का फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बना लिया और फिर उनके जानकारों को फर्नीचर बेचने के लिए मैसेज कर रकम की मांग की।

लोगों को ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार बनाने वाले जालसाजों के हौंसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि एंटी करप्शन ब्रांच के अधिकारियों तक को नहीं बख्श रहे। दिल्ली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां जालसाजों ने एंटी करप्शन ब्रांच के ज्वाइंट कमिश्नर मधुर वर्मा का फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बना लिया और फिर उनके जानकारों को फर्नीचर बेचने के लिए मैसेज कर रकम की मांग की।
बताया जा रहा है कि ज्वाइंट कमिश्नर आज आज IFSO को अपनी शिकायत देंगे। आरोपियों ने ज्वाइंट कमिश्नर का फर्जी प्रोफाइल बनाकर लिखा था कि उनके एक मित्र सीआरपीएफ में हैं जिनका ट्रांसफर हो गया है। वे अपना फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बेचना चाहते हैं। सस्ते दामों में आप खरीद सकते हैं।
ज्वाइंट कमिश्नर मधुर वर्मा ने लोगों को जालसाजों जालसाजों से सतर्क कहने के लिए सोशल मीडिया पर इस बारे में लिखा ताकि लोग जालसाजों के फर्जी प्रोफाइल के झांसे में नहीं फंसे। जालसाज अब तक ज्वाइंट कमिश्नर मधुर वर्मा के नाम पर 3 फर्जी प्रोफाइल बना चुके हैं। ये तीसरा प्रोफाइल है जबकि 2 फर्जी प्रोफाइल को वो डिलीट करवा चुके हैं।