Parvesh Verma meets MLAs said Delhiites will witness real change in next 100 days दिल्लीवाले अगले 100 दिन में देखेंगे असल बदलाव, विधायकों संग मीटिंग के बाद बोले प्रवेश वर्मा, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Parvesh Verma meets MLAs said Delhiites will witness real change in next 100 days

दिल्लीवाले अगले 100 दिन में देखेंगे असल बदलाव, विधायकों संग मीटिंग के बाद बोले प्रवेश वर्मा

दिल्ली के पीडब्ल्यूडी और जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने सोमवार को विधायकों के साथ बैठक कर अपने विभागों से संबंधित विकास कार्यों के लिए 100 दिनों की योजना बनाई।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। एचटी संवाददाताTue, 18 March 2025 11:12 AM
share Share
Follow Us on
दिल्लीवाले अगले 100 दिन में देखेंगे असल बदलाव, विधायकों संग मीटिंग के बाद बोले प्रवेश वर्मा

दिल्ली के पीडब्ल्यूडी और जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने सोमवार को विधायकों के साथ बैठक कर अपने विभागों से संबंधित विकास कार्यों के लिए 100 दिनों की योजना बनाई। दिल्ली की नई भाजपा सरकार के एजेंडे में सड़कों और नालों की मरम्मत, सीवर की सफाई और जल निकासी प्रबंधन, बाढ़ और जलभराव की समस्या, अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई और लंबित विकास परियोजनाओं में तेजी लाना शामिल है।

वर्मा ने कहा, “सालों से दिल्ली में कोई काम नहीं हुआ क्योंकि कोई इरादा नहीं था। स्थिति अब इतनी खराब हो गई है कि हमें लोगों को राहत देने के लिए युद्धस्तर पर काम करने की जरूरत है। सड़कों की मरम्मत, सीवरों की सफाई और नालियों को साफ करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। हमारी प्राथमिकता विकास है और अगले 100 दिनों में दिल्ली के लोगों को बदलाव दिखेगा। हम अधिक से अधिक इलाकों की समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास करेंगे। भाजपा सरकार सिर्फ वादे नहीं करती, हम लोगों की सेवा के लिए काम करते हैं।”

दिल्ली सचिवालय में आयोजित बैठक में शकूर बस्ती, त्रिलोकपुरी, पटपड़गंज, लक्ष्मी नगर, मुंडका, नांगलोई जाट, मोती नगर, मादीपुर (पश्चिम क्षेत्र), मंगलापुरी और किराड़ी के विधायक शामिल हुए। बैठक में पीडब्ल्यूडी, दिल्ली जल बोर्ड और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

प्रवेश वर्मा ने एचटी को बताया कि विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए विधायकों और संबंधित अधिकारियों के साथ आमने-सामने बैठक करने का फैसला लिया गया है। वर्मा ने कहा कि अब हर विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्र की समस्याओं को सीधे अधिकारियों के सामने रख रहा है और संबंधित विभागों को समाधान के लिए तत्काल निर्देश दिए जा रहे हैं। भाजपा सरकार दिल्लीवासियों को राहत पहुंचाने के लिए युद्धस्तर पर काम करेगी। इस पहल का असर अगले 100 दिनों में जमीनी स्तर पर दिखाई देगा।