प्लीज मां को ले जाइए, नहीं माने रिश्तेदार; नोएडा में कुछ घंटे बाद पति ने इंजीनियर पत्नी को बेरहमी से मार डाला
नोएडा में एक पति ने जिस बर्बर तरीके से अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारा, उसे देखकर बच्चे और परिवार सहम गया है। इलाके के लोगों को भी यकीन नहीं हो रहा है कि कोई कैसे इतनी बेरहमी से अपने जीवनसाथी को मार सकता है।

नोएडा में एक पति ने जिस बर्बर तरीके से अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारा, उसे देखकर बच्चे और परिवार सहम गया है। इलाके के लोगों को भी यकीन नहीं हो रहा है कि कोई कैसे इतनी बेरहमी से अपने जीवनसाथी को मार सकता है। वारदात से एक दिन पहले आसमां खान और उसके पति नुरुल्लाह हैदर के बीच रात भर लगातार बहस होती रही। शुक्रवार दोपहर को उनके बच्चे अपने कमरे में आराम कर रहे थे, तभी हैवान पति ने घटना को अंजाम दिया।
पुलिस के अनुसार, हैदर ने अपनी पत्नी को बेडरूम में बंद कर दिया, उसकी चीखों को तकिये से दबा दिया। हथौड़े और चाकू से उसपर तबतक वार करता रहा जबतक उसकी सांसे नहीं थमी। आसमां के बेटे और एमिटी यूनिवर्सिटी के बीटेक छात्र 19 साल के समद ने नोएडा के सेक्टर 15 में अपने दो मंजिला घर से निकलने के लिए अपना बैग पैक करते हुए कहा, "पापा को ऐसा नहीं करना चाहिए था।"
बच्चों ने बताया कि उनके माता-पिता की 2005 में शादी हुई थी। हाल के हफ्तों में वे रोजाना झगड़ते रहते थे, क्योंकि हैदर लगातार आसमां पर अफेयर होने का आरोप लगाता रहता था। समद ने बताया, “शुक्रवार को हम अपने कमरे में थे, जब मेरी बहन इनाया दोपहर 1 बजे के आसपास मम्मी को देखने गई। उसने दरवाजा खोला और पाया कि वह बिस्तर पर खून से लथपथ पड़ी थीं। पास में खून से लथपथ एक तकिया भी था। वह चिल्लाने लगी कि मम्मी मर गई हैं। मैं दौड़कर अंदर गया और पाया कि वह बेसुध पड़ी हैं।”
समद ने अपनी बात दोहराते हुए कहा, "मेरे पापा को ऐसा नहीं करना चाहिए था। उन्हें शक था कि मेरी मां का किसी के साथ संबंध है, लेकिन यह सच नहीं था। उन्होंने उसे मार डाला। पिछले तीन दिनों से वह उनसे लड़ रहे थे, उनका फोन चेक कर रहे थे और यहां तक कि उनके साथ मारपीट भी कर रहे थे।" आसमां के बहनोई नदीम ने कहा कि उनकी पत्नी फरीदा और अन्य रिश्तेदार उस सुबह घर आए और दंपति की पांच घंटे से ज्यादा समय तक काउंसिलिंग की।
नदीम ने कहा, "जब वे सुबह 11 बजे के करीब जा रहे थे, तो समद और इनाया ने हमसे आसमां को अपने साथ ले जाने की विनती की थी। उन्हें डर था कि कुछ बुरा हो जाएगा।" आसमा की मां हुस्नारा बेगम दंपति के बीच सुलह कराने की उम्मीद में रुकी रहीं। नदीम ने कहा, "हमें नहीं लगा था कि हैदर उसे इतनी बेरहमी से मार देगा।" मौके पर पहुंची पुलिस को बेडरूम खून से लथपथ मिला। उन्होंने हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया। फेज 1 पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। नदीम ने कहा, "हम बच्चों को अपने साथ ले जा रहे हैं। उनकी देखभाल करने वाला कोई और नहीं है।"