स्टूडेंट ने स्कूल टीचर के वीडियो से छेड़छाड़ कर बनाया अश्लील, फिर सोशल मीडिया में कर दिया वायरल
गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में एक स्कूल टीचर का उनके ही एक छात्र ने आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस कारण टीचर डिप्रेशन में चले गए और कई बार आत्महत्या की कोशिश कर चुके हैं। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में एक स्कूल टीचर का उनके ही एक छात्र ने आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस कारण टीचर डिप्रेशन में चले गए और कई बार आत्महत्या की कोशिश कर चुके हैं। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
टीला मोड़ थानाक्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति प्राइवेट स्कूल में पढ़ाते हैं। टीचर ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में उन्हें आपत्तिजनक तरीके से दिखाया जा रहा है। उन्हीं के एक छात्र ने सामान्य वीडियो बनाया था, जिसमें छेड़छाड़ कर इसे आपत्तिजनक बनाकर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखकर जानकारों ने उन्हें फोन करना शुरू कर दिया। इस कारण उनकी काफी बदनामी हुई। इससे मानसिक तनाव बढ़ गया है और वह डिप्रेशन में चले गए। बदनामी की वजह से वह कई बार आत्महत्या का प्रयास भी कर चुके हैं, लेकिन परिजनों ने बचा लिया।
एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। वीडियो नाबालिग छात्र ने बनाया था। वीडियो में छेड़छाड़ की बात भी सामने आई है। सोशल मीडिया से वीडियो डिलीट कराया जा रहा है। जांच के आधार पर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अश्लील हरकत के विरोध पर हमला
वहीं, एक अन्य मामले में गाजियाबाद सिटी कोतवााली क्षेत्र में रहने वाली महिला का कहना है कि वह 2 अप्रैल की रात अपने कमरे में सो रही थी। इसी दौरान परिवार का ही यूसुफ उर्फ कालू उसके पास आया और अश्लील हरकत करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने उसे गलत तरीके से छुआ और कपड़े भी फाड़ दिए। शोर मचाने पर परिवार के यूसुफ, यूनुस खान और रिहान ने लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गई।