seema haider sachin meena daughter citizenship indian or not सचिन मीणा की बेटी 'हिन्दुस्तानी' नहीं! सीमा हैदर की एक गलती पड़ गई भारी, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़seema haider sachin meena daughter citizenship indian or not

सचिन मीणा की बेटी 'हिन्दुस्तानी' नहीं! सीमा हैदर की एक गलती पड़ गई भारी

'पबजी' वाले प्यार के बाद चार बच्चों को लेकर पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर एक बार फिर मां बन गई है। सीमा हैदर ने सचिन मीणा की पहली बेटी को जन्म दिया है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडाWed, 19 March 2025 10:55 AM
share Share
Follow Us on
सचिन मीणा की बेटी 'हिन्दुस्तानी' नहीं! सीमा हैदर की एक गलती पड़ गई भारी

'पबजी' वाले प्यार के बाद चार बच्चों को लेकर पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर एक बार फिर मां बन गई है। सीमा हैदर ने सचिन मीणा की पहली बेटी को जन्म दिया है। हालांकि, ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव के रहने वाले सचिन की बेटी की नागरिकता पर पेंच फंस गया है। सीमा हैदर की एक गलती की वजह से उनकी नागरिकता पर सवाल खड़ा हो गया है।

सीमा हैदर मई 2023 में नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुई थी। बिना किसी वीजा-पासपोर्ट वह नेपाल सीमा लांघ गई और चुपचाप ग्रेटर नोएडा में अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ रहने लगी। कुछ महीनों बाद जब उसका राज खुला तो दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था। बाद में उन्हें जमानत मिल गई। सीमा हैदर ने बाद में सचिन मीणा से शादी भी कर ली और उसी के घर में रहने लगी। लेकिन भारत में अवैध तरीके से दाखिल होने का उसका मामला अदालत में लंबित है।

सीमा की बेटी हिन्दुस्तानी होगी या नहीं, क्या है कानून?

भारतीय नागरिकता कानून के प्रावधानों के मुताबिक भारत में जन्म लेने वाला हर बच्चा भारतीय नागरिक होगा यदि उसके माता-पिता यहां के नागरिक हैं। यदि माता और पिता में से कोई एक विदेशी है तो भी भारतीय नागरिकता बच्चे को हासिल होती है। लेकिन इसके साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि माता या पिता जो विदेशी हो, वह अवैध तरीके से भारत में ना दाखिल हुआ हो। बच्चे के जन्म के समय उसके पास वैध वीजा और पासपोर्ट आवश्यक है। सीमा हैदर इस शर्त को पूरी नहीं करती है। ऐसे में सीमा और सचिन की इस बच्ची को जन्म से भारत की नागरिकता हासिल नहीं हुई है। यदि सीमा हैदर वैध वीजा और पासपोर्ट लेकर आई होती तो बच्ची भारतीय होती।

क्या कहते हैं जानकार

सीमा की प्रेग्नेंसी की खबर आने के बाद हमने सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील रुद्र विक्रम सिंह से इस पर बात की थी। उन्होंने कहा, 'सीमा हैदर और सचिन मीणा के बच्चे को भारतीय नागरिकता तब तक नहीं मिल सकती है जब तक यह सिद्ध नहीं हो जाता है कि सीमा वैधानिक तौर पर भारत आई थी। नागरिकता कानून की धारा 3 C (ii) में साफ किया गया है कि बच्चे के जन्म के समय माता पिता में से कोई एक भारत का नागरिक होना चाहिए और दूसरा अवैधानिक तौर पर भारत में नहीं रह रहा हो।'

दूसरी तरफ सचिन मीणा के वकील एपी सिंह दावा करते हैं कि सीमा हैदर ने भारत में दाखिल होने से पहले नेपाल में ही सचिन मीणा से शादी कर ली थी। वह इस दलील पर सीमा के भारतीय होने का दावा करते हैं। हालांकि, यह अभी अदालत को तय करना है। वहीं, एपी सिंह ने राष्ट्रपति के सामने भी सीमा हैदर के लिए नागरिकता के लिए याचिका दायर की थी।