delhi crime Man stabbed to death by drunk men in Sultanpuri Outer Delhi three arrested Delhi Crime : भीड़ के बीच युवक को चाकू घोंप-घोंप कर मारा, दिल्ली में खौफनाक मर्डर का वीडियो वायरल, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsdelhi crime Man stabbed to death by drunk men in Sultanpuri Outer Delhi three arrested

Delhi Crime : भीड़ के बीच युवक को चाकू घोंप-घोंप कर मारा, दिल्ली में खौफनाक मर्डर का वीडियो वायरल

Delhi Crime : पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमलावर शराब के नशे में थे। जिसके बाद उन्होंने पार्क की गई आजाद की मोटरसाइकिल को खींच कर गिरा दिया। जिसके बाद 25 साल के युवक आजाद ने विरोध किया था।

Nishant Nandan पीटीआई, नई दिल्लीTue, 13 Feb 2024 02:51 PM
share Share
Follow Us on
Delhi Crime :  भीड़ के बीच युवक को चाकू घोंप-घोंप कर मारा, दिल्ली में खौफनाक मर्डर का वीडियो वायरल

दिल्ली में सरेआम एक युवक की चाकू गोद कर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि भरी भीड़ के सामने ही पांच लोगों ने 25 साल के एक युवक को चाकू से गोद कर मार डाला। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि घटना आउटर दिल्ली के सुल्तानपुरी की है। इस मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने यह भी जानकारी दी है कि जिस वक्त उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया उस वक्त वो नशे में चूर थे।

मृतक युवक की पहचान आजाद के तौर पर हुई है। आजाद पर चाकू से कई हमले किए थे जिसकी वजह से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, आजाद की पांच लोगों के साथ बहस हुई थी जिसके बाद उन्होंने उसकी मोटरसाइकिल को धक्का देकर गिरा दिया। पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमलावर शराब के नशे में थे। जिसके बाद उन्होंने पार्क की गई आजाद की मोटरसाइकिल को खींच कर गिरा दिया। जब आजाद ने इसका विरोध किया तब उन्होंने आजाद पर चाकू और पत्थऱ से हमला कर दिया। 

इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस फुटेज में आरोपी आजाद पर हमला करते नजर आ रहे हैं। इस हमले को देख कर आसपास से गुजर रहे लोग डर गए और फिर इधऱ-उधर भागने लगे। .

पुलिस अधिकारी ने कहा कि 5 आरोपियों में से तीन को मंगलवार की अहले सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है। दो अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें बनाई गई हैं। वारदात के बाद हत्या का केस दर्ज किया गया है और मामले में आगे की जांच भी जारी है।