मानसिक रूप से बीमार शख्स ने बुजुर्ग महिला की हत्या की, मां पर भी किया ईंट से हमला
उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में मानसिक रूप से अस्थिर एक व्यक्ति ने फूलदान से हमला कर अपनी बुजुर्ग रिश्तेदार की कथित रूप से हत्या कर दी और ईंट मारकर अपनी मां को घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार, उसके...

उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में मानसिक रूप से अस्थिर एक व्यक्ति ने फूलदान से हमला कर अपनी बुजुर्ग रिश्तेदार की कथित रूप से हत्या कर दी और ईंट मारकर अपनी मां को घायल कर दिया।
जानकारी के अनुसार, उसके परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि कन्हैया कुमार (45) मानसिक रूप से अस्थिर है और पिछले दो-तीन दिनों से वह अजीब सा व्यवहार कर रहा था। वह खाना भी ठीक से नहीं खा रहा था।
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुलिस ने बताया कि मंगलवार को उसकी मां और एक रिश्तेदार रात लगभग 10 बजे उसके घर आई थीं। कन्हैया कुमार ने अपने पड़ोसी के घर के बाहर रखा एक फूलदान उठाया और 65 वर्षीय अपनी रिश्तेदार के सिर पर मार दिया। इसके बाद उसने एक ईंट उठाई और आगे बढ़ा। जब उसकी पत्नी और बच्चों ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने ईंट उन पर फेंक दी।
इसके बाद व्यक्ति ने ईंट अपनी 70 वर्षीय मां के सिर पर भी मार दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में उसकी रिश्तेदार को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि उसकी मां के सिर में चोट लगी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। कन्हैया कुमार विवाहित है और उसकी तीन बेटियां और दो बेटे हैं।