two labour died in faridabad railway station during diging soil for pillar फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से 2 महिला मजदूरों की मौत, दो अन्य घायल, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newstwo labour died in faridabad railway station during diging soil for pillar

फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से 2 महिला मजदूरों की मौत, दो अन्य घायल

फरीदाबाद में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से दो महिला मजदूरों की मौत हो गई। हादसे के दौरान कई मजदूर पिलर डालने के लिए जमीन की खुदाई कर रहे थे। जेसीबी मशीन की मदद से एक घंटे की मशक्कत के बाद सभी मजदूरों को बाहर निकाला गया।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, दुर्गेश झा, फरीदाबादFri, 23 May 2025 03:20 PM
share Share
Follow Us on
फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से 2 महिला मजदूरों की मौत, दो अन्य घायल

फरीदाबाद में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से दो महिला मजदूरों की मौत हो गई। हादसे के दौरान कई मजदूर पिलर डालने के लिए जमीन की खुदाई कर रहे थे। जेसीबी मशीन की मदद से एक घंटे की मशक्कत के बाद सभी मजदूरों को बाहर निकाला गया।

फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। स्टेशन पर खुदाई के दौरान मिट्टी धंस गई, जिसमें दो महिला मजदूरों की मौत हो गई और एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए। हादसा दोपहर करीब 12 बजे हुआ, जब पांच से ज्यादा मजदूर पिलर बनाने के लिए करीब 20 फुट गहरे गड्ढे में खुदाई कर रहे थे।

अचानक ऊपर से भारी मात्रा में मिट्टी गिरी और मजदूर उसमें दब गए। जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय वहां कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं था। घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। जेसीबी मशीन की मदद से एक घंटे की मशक्कत के बाद सभी मजदूरों को गड्ढे से बाहर निकाला गया।

हादसे में मरने वाली दोनों महिलाएं नवीता और नन्दिता पश्चिम बंगाल की रहने वाली थीं। घायल हुए मजदूरों में गोविंद और काजल बिहार के रहने वाले हैं। दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इस हादसे ने रेलवे के काम में मजदूरों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।