कश्मीर के बाद पंजाब को दहलाने की साजिश; RDX से भरी 2 बोरियां और हैंड ग्रेनेड बरामद, इलाके में हड़कंप
22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में पुलिस के वेश-भूषा में आए आतंकियों ने सैलानियों पर गोलीबारी कर दी। इसमें एक नेपाली नागरिक समेत कुल 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए हैं। भारत ने इस घटना के खिलाफ सख्त कदम उठाया है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में सैलानियों पर हुए आतंकी हमले के बाद अब पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम हो गई है। पंजाब में भारत-पाक सीमा पर आरडीएक्स से भरी दो बोरियां, हैंड ग्रेनेड और हथियार बरामद हुए हैं। अमृतसर के अजनाला क्षेत्र के अंतर्गत भारत-पाक सीमा पर गांव साहोवाल के पास ये बरामदगी हुई है। इतनी बड़ी मात्रा में आरडीएक्स मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि इतनी बड़ी मात्रा में आरडीएक्स और हथियार देश की सीमा पर भेजने के पीछे पाकिस्तान की नापाक हरकत हो सकती है।
आतंक की खेप में क्या-क्या बरामद?
भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक स्थित गांव चक्क बाला दरिया में एक किसान के खेत से पंजाब पुलिस और बीएसएफ की 117 बटालियन की संयुक्त कार्रवाई में यह खेप पकड़ी है। गेहूं के खेत से दो बड़े पैकेटों में से 5 हैंड ग्रेनेड, 3 पिस्तौल, 8 मैगजीन, 220 जिंदा कारतूस, 4.5 किलो आरडीएक्स, 2 बैटरी चार्जर और 2 रिमोट बरामद हुए हैं। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।
पंजाब पुलिस और सेना की कई टीमें मौके पर पहुंची हैं। पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर यह सर्च ऑपरेशन चलाया गया। खेत से मिली सामग्री इस ओर इशारा करती है कि इसका इस्तेमाल किसी बड़ी आतंकी साजिश में किया जा सकता था। सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है।
बॉर्डर पर हाई अलर्ट, BSF ने तैनात की QAT
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान की सीमा पर पंजाब के इलाकों में सीमा सुरक्षा बल ने चौकसी बढ़ा दी है। फिरोजपुर के साथ लगते सीमावर्ती इलाकों में बीएसएफ के जवानों ने मुस्तैदी बढ़ा दी है। बॉर्डर के चप्पे-चप्पे पर जवान पैनी नजरों से निगरानी कर रहे हैं। बार्डर एरिया में घूम रहे संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। सरहद की तरफ जाने वाले रास्तों पर गश्त बढ़ा कर नाकाबंदी की गई है। शहरी क्षेत्र के अंदर जगह-जगह पुलिस नाके लगे हैं। पंजाब के अमृतसर, तरनतारन, गुरदासपुर, फाजिल्का, पठानकोट व फिरोजपुर आदि जिलों में बहुत से गांव ऐसे हैं, जहां के किसानों की आधी जमीनें पाकिस्तान में और आधी भारत के अधिकार क्षेत्र में आती हैं।
बीएसएफ ने इलाके में अतिरिक्त जवानों की तैनाती करने के साथ ही साथ सीमा से सटे गांवों में भी पेट्रोलिंग और तलाशी अभियानों को बढ़ाया गया है। संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट देने के लिए स्थानीय ग्रामीणों को भी अलर्ट रहने की अपील की गई है। बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर अपनी क्विक रिएक्शन टीमों को सक्रिय कर दिया है। यह टीमें 24 घंटे गश्त के साथ-साथ किसी भी संदिग्ध हलचल का तत्काल जवाब देने के लिए तैनात की गई हैं। पंजाब पुलिस भी अपने स्तर पर सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर रही है।
(रिपोर्ट: मोनी देवी)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।