राजस्थान में दर्दनाक हादसा, बनास नदी में डूबने से 2 सगे भाइयों समेत 3 बच्चों की मौत
राजस्थान में दर्दनाक हादसा सामने आया है। बनास नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। करीब तीन घंटे की तलाशी के बाद उनके शव बरामद कर लिए गए। मरने वाले बच्चों में दो सगे भाई शामिल हैं।

राजस्थान में दर्दनाक हादसा सामने आया है। बनास नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। करीब तीन घंटे की तलाशी के बाद उनके शव बरामद कर लिए गए। मरने वाले बच्चों में दो सगे भाई शामिल हैं।
राजस्थान के सिरोही जिले में बुधवार को बनास नदी में डूबने से दो भाइयों समेत तीन बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि रात में चलाए गए बचाव अभियान के बाद तीनों शव बरामद कर लिए गए। मृतकों में 14 साल का चंदू और 12 साल का गलाराम सगे भाई हैं। ये दोनों राजूराम के बेटे हैं और आबूरोड के निकट मानपुर के निवासी हैं।
वहीं, तीसरे बच्चे की पहचान 10 साल का कालू, पुत्र भानाराम निवासी आबूरोड के निकट मानपुर के रूप में हुई है। निवासी हैं। तीनों स्थानीय हवाई पट्टी के पास क्रिकेट खेलने के बाद नदी में तैराकी करने गए थे।
तीनों के घर वापस न लौटने पर उनके परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। रात करीब 9:30 बजे नदी किनारे लड़कों के कपड़े और क्रिकेट बैट मिलने के बाद गोताखोरों की टीम की मदद से बचाव अभियान शुरू किया गया। आबू रोड थाने के एसएचओ हरचंद देवासी ने बताया कि पुलिस और नागरिक प्रशासन को भी इसकी सूचना दी गई।
देवासी ने बताया कि दो से तीन घंटे की गहन तलाशी के बाद शव बरामद किए गए। तीनों को नदी में एक गहरे गड्ढे से बाहर निकाला गया। उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।