After Operation Sindoor now threat to bomb SMS stadium, panic in Jaipur 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद अब SMS स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, जयपुर में हड़कंप, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़After Operation Sindoor now threat to bomb SMS stadium, panic in Jaipur

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद अब SMS स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, जयपुर में हड़कंप

यह धमकी राजस्थान क्रीड़ा परिषद को सुबह 9:13 बजे एक ईमेल के माध्यम से भेजी गई। इसमें लिखा था— ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने के बाद अब एसएमएस स्टेडियम को बम से उड़ाया जाएगा।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरThu, 8 May 2025 01:57 PM
share Share
Follow Us on
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद अब SMS स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, जयपुर में हड़कंप

राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरुवार सुबह एक बार फिर दहशत का माहौल बन गया, जब शहर के प्रतिष्ठित सवाई मानसिंह (एसएमएस) स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। यह धमकी राजस्थान क्रीड़ा परिषद को सुबह 9:13 बजे एक ईमेल के माध्यम से भेजी गई। इसमें लिखा था— "ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने के बाद अब एसएमएस स्टेडियम को बम से उड़ाया जाएगा।"

ईमेल मिलते ही क्रीड़ा परिषद के कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। कुछ ही मिनटों में मौके पर जयपुर पुलिस, क्यूआरटी (क्विक रिस्पॉन्स टीम), बम निरोधक दस्ता और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की टीमें पहुंच गईं। स्टेडियम में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल कर पूरे परिसर को खाली करवा दिया गया है। इसके बाद पुलिस ने स्टेडियम को सील कर सघन तलाशी अभियान शुरू किया।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप, डीसीपी साउथ दिगंत आनंद और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। बम निरोधक दस्ते ने स्टेडियम के चप्पे-चप्पे की जांच की, लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई थी। पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए साइबर टीम को ईमेल भेजने वाले की पहचान करने का कार्य सौंपा है। सूत्रों के अनुसार मेल की भाषा और संदर्भ को देखते हुए जांच एजेंसियां इसे किसी बड़ी साजिश से जोड़कर देख रही हैं।

यह पहली बार नहीं है जब जयपुर को बम धमाकों की धमकी मिली हो। बीते कुछ महीनों में शहर को इस तरह की कई धमकियां मिली हैं।

3 अप्रैल को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट को उड़ाने की धमकी मिली थी।

20 फरवरी को एसएमएस मेडिकल कॉलेज को टारगेट किया गया था।

4 अक्टूबर को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट समेत देश के 100 से अधिक एयरपोर्ट को धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे।

लगातार मिल रही इन धमकियों से शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ गई है। फिलहाल एसएमएस स्टेडियम मामले में जांच जारी है और पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए सतर्कता बरत रही है। जनता से भी अपील की गई है कि किसी तरह की अफवाह से बचें और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

रिपोर्ट- सचिन शर्मा