ajmer sharif dargah youth entered Khwaja Garib Nawaz shrine with a sword अजमेर शरीफ दरगाह में तलवार लेकर घुस गया अधनंगा युवक, मचा दी सनसनी, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़ajmer sharif dargah youth entered Khwaja Garib Nawaz shrine with a sword

अजमेर शरीफ दरगाह में तलवार लेकर घुस गया अधनंगा युवक, मचा दी सनसनी

अजमेर शरीफ दरगाह में मंगलवार को एक युवक तलवार लेकर घुस गया। अर्धनग्न हालत में तलवार लेकर घुसे इस शख्स ने सनसनी मचा दी।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, अजमेरTue, 1 April 2025 03:36 PM
share Share
Follow Us on
अजमेर शरीफ दरगाह में तलवार लेकर घुस गया अधनंगा युवक, मचा दी सनसनी

अजमेर शरीफ दरगाह में मंगलवार को एक युवक तलवार लेकर घुस गया। अर्धनग्न हालत में तलवार लेकर घुसे इस शख्स ने सनसनी मचा दी। गनीमत रही कि उसे समय रहते पकड़ लिया गया। उसकी पहचान आलम अली के रूप में हुई जो उत्तर प्रदेश से आया था।

बताया जा रहा है कि आरोपी युवक दरगाह परिसर में स्थित शाहजहानी मस्जिद में घुस गया। अर्धनग्न होकर वह तलवार लहराने लगा। दरगाह परिसर में हड़कंप मच गया। मस्जिद में मौजूद कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए उसे दबोच लिया। इस दौरान एक युवक घायल भी हो गया।

आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है। मेडिकल भी कराया जा रहा है। माना जा रहा है कि युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं है। लेकिन पुलिस गहनता से मामले की जांच में जुटी है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या वह किसी मकसद के साथ तलवार लेकर यहां पहुंचा था।

दरगाह में इस तरह तलवार लेकर युवक के घुस जाने पर सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। घटना को दरगाह की सुरक्षा में सेंध के तौर पर देखा जा रहा है। अजमेर शरीफ में देश और दुनिया से हजारों लोग प्रतिदिन दुआ के लिए पहुंचते हैं। यह देश के प्रमुख इस्लामिक केंद्रों में से एक है। मुसलमानों के अलावा अन्य धर्म से जुड़े लोग भी ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती को चादर चढ़ाने आते हैं।