congress leaders protest agaisnt rajasthan police arrest of nsui leader after showing cm bhajanlal black flag NSUI ने CM भजनलाल को दिखाया काला झंडा, कांग्रेस ने क्यों घेर लिया DGP का घर; डोटासरा ने बताई वजह, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़congress leaders protest agaisnt rajasthan police arrest of nsui leader after showing cm bhajanlal black flag

NSUI ने CM भजनलाल को दिखाया काला झंडा, कांग्रेस ने क्यों घेर लिया DGP का घर; डोटासरा ने बताई वजह

कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि 19 अप्रैल को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सीकर दौरे के दौरान उन्हें काले झंडे दिखाने पर पार्टी की छात्र शाखा नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश नागा को परेशान किया जा रहा है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 07:13 PM
share Share
Follow Us on
NSUI ने CM भजनलाल को दिखाया काला झंडा, कांग्रेस ने क्यों घेर लिया DGP का घर; डोटासरा ने बताई वजह

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने राजस्थान के डीजीपी का कार्यालय घेर लिया। बीते दिनों एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष को परेशान करने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को पार्टी विधायकों के साथ पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) यू आर साहू के कक्ष के बाहर धरना दिया।

क्या लगाए आरोप

कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि 19 अप्रैल को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के हालिया सीकर दौरे के दौरान उन्हें काले झंडे दिखाने पर पार्टी की छात्र शाखा नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश नागा को परेशान किया जा रहा है। नागा को बुधवार को गिरफ्तार किया जा चुका है। कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल डोटासरा के नेतृत्व में डीजीपी से मिलने गया था, डीजीपी से बात करने के बाद कांग्रेस नेता उनके कक्ष के बाहर धरने पर बैठ गए। कांग्रेस महासचिव स्वर्णिम चतुर्वेदी ने कहा कि डोटासरा, जूली और पार्टी के करीब 20 विधायक धरने पर बैठे हैं। इससे पहले दिन में पार्टी ने पुलिस कार्रवाई के खिलाफ एक बैठक में प्रस्ताव पारित किया।

इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 'एक्स' पर लिखा कि सीकर में मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने वाले एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश नागा को गिरफ्तार कर उनके साथ गंभीर प्रकृति के अपराधियों जैसा व्यवहार करना लोकतांत्रिक मूल्यों के विरुद्ध है। उन्होंने लिखा कि इसी प्रकार, बीकानेर में छह लोगों की मृत्यु के बाद मुआवजे की मांग को लेकर धरना दे रहे पीसीसी सचिव रामनिवास कूकना के घर एक आईपीएस के नेतृत्व में पुलिस दल गया। वहां कुछ न मिलने पर उनके खेत से पुलिस ने ट्रांसफार्मर उतार लिया। उनकी पारिवारिक डेयरी को सील कर दिया।

गहलोत के अनुसार ने कहा कि यह दिखाता है राजस्थान की पुलिस भाजपा सरकार के दबाव में कानून से बाहर जाकर कार्रवाई कर रही है। मैं मुख्यमंत्री, गृह सचिव एवं पुलिस महानिदेशक से आग्रह करता हूं कि ये अलोकतांत्रिक कार्रवाई अविलंब रोकी जाएं‌।