how india will counter terrorism pm modi told 3 formula attack on pakistan पाकिस्तान पर सीधा अटैक, आतंकवाद से अब ऐसे निपटेगा भारत, PM मोदी ने बताए 3 सूत्र, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़how india will counter terrorism pm modi told 3 formula attack on pakistan

पाकिस्तान पर सीधा अटैक, आतंकवाद से अब ऐसे निपटेगा भारत, PM मोदी ने बताए 3 सूत्र

गुरुवार को पीएम मोदी राजस्थान के बीकानेर में थे। यहां से उन्होंने पाकिस्तान और आतंकवादियों की सरपरस्त पाकिस्तान सरकार को सीधा संदेश दिया है कि अब उनके साथ कोई बात नहीं होगी। जब भी पाकिस्तान से बात होगी, वो पीओके को लेकर होगी।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, बीकानेरThu, 22 May 2025 01:25 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान पर सीधा अटैक, आतंकवाद से अब ऐसे निपटेगा भारत, PM मोदी ने बताए 3 सूत्र

बीते महीने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। इस हमले के बाद भारतीय सेना पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और उन्हें नेस्तनाबूत कर दिया। ऑपरेशन सिंदूर के बीच गुरुवार को पीएम मोदी राजस्थान के बीकानेर पहुंचे। यहां उन्होंने आतंकवाद और आतंकवाद के सरपरस्त पाकिस्तान से निपटने के लिए तीन सूत्र बताए।

पहला सूत्र

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना के शौर्य का बखान करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत पर आतंकी हमला हुआ तो उसका करारा जवाब दिया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकियों और उनके सरपरस्तों से निपटने के लिए समय, जगह और तरीका हमारी सेनाएं तय करेंगी। पीएम मोदी ने इस दौरान सीधा कहा कि पाकिस्तान की आतंकियों की सरपरस्ती वाली सरकार को आतंकियों से अलग नहीं समझा जाएगा।

दूसरा सूत्र

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह किया और कई को मौत के घाट उतार दिया तो पाकिस्तान के साथ युद्ध जैसे हालात बन गए। इस दौरान पाकिस्तान के नेताओं ने परमाणु बम को लेकर धमकी देनी शुरू कर दी। इन धमकियों को ना तो सेना ने गंभीरता से लिया और ना भारतीय सरकार ने। इस मामले पर बात करते हुए पीएम मोदी ने बीकानेर में कहा कि भारत अब एटम बम की धमकियों से नहीं डरेगा। भारत पर हमला किया जाएगा तो उसका जवाब घर में घुसकर दिया जाएगा।

तीसरा सूत्र

पीएम मोदी ने पाकिस्तान की सीमा पर खड़े होकर उन्हें ये साफ संदेश दिया कि उनकी आतंकियों की सरपरस्त सरकार के साथ कोई बातचीत नहीं होगी। पीएम मोदी ने व्यापार भी ना करने के लिए कहा। इस दौरान पीएम मोदी ने साफ करते हुए कहा कि हम आतंक के आकाओं और आतंक की सरपरस्त सरकार को अलग-अलग नहीं देखेंगे, बल्कि उन्हें एक ही मानेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान का स्टेट और नॉन-स्टेट वाला खेल अब नहीं चलेगा।