पीरपैंती बिजली घर की निविदा में होगा संशोधन
भागलपुर के पीरपैंती में 2400 मेगावाट के बिजली घर के लिए निविदा में संशोधन होगा। बिजली कंपनी ने निविदाकर्ताओं के अनुरोध पर बिहार विद्युत विनियामक आयोग से संपर्क किया। यह परियोजना उद्योगों को बढ़ावा...

भागलपुर के पीरपैंती में बनने वाले 24 सौ मेगावाट के बिजली घर के लिए जारी निविदा में संशोधन होगा। निविदाकर्ताओं के अनुरोध पर बिजली कंपनी ने इस बाबत बिहार विद्युत विनियामक आयोग से अनुरोध किया है। गुरुवार को कंपनी की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड ने भागलपुर स्थित पीरपैंती में 800-800 मेगावाट की तीन इकाई का निर्माण करने का निर्णय लिया है। बीते दिनों कंपनी ने निविदा में शामिल निविदाकर्ताओं के साथ बैठक (प्री-बिड) की थी। उसमें निविदाकर्ताओं ने निविदा में कुछ संशोधन की मांग की थी। कंपनी ने समीक्षा के बाद उन सुझावों को सही माना और अब निविदा में संशोधन का प्रस्ताव विनियामक आयोग को सौंपा है।
बिहार मंत्रिपरिषद पहले ही इस परियोजना को स्वीकृत कर चुका है। परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। यह परियोजना बिहार में निजी निवेश की सबसे बड़ी परियोजना होगी। ऊर्जा सचिव पंकज कुमार पाल ने कहा कि इस परियोजना की स्थापना से राज्य में विद्युत उपलब्धता के साथ न केवल उद्योगों की स्थापना को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि भागलपुर एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।