राजस्थान: पत्नी ने दिव्यांग प्रेमी से कराई पति की हत्या; पहले साथ बैठकर पी बियर, फिर रेता गला
- हत्या को अंजाम देने से पहले साथ बैठकर शराब और बियर पी गई। इसके बाद प्रेमी ने गला रेतकर अपनी प्रेमिका के पति को मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल पुलिस ने दोनों को दबोच लिया है।

राजस्थान के अजमेर में पुलिस को एक अधेड़ की खून से सनी लाश मिली। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि एक महिला ने अपने दिव्यांग प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति का मर्डर करवा दिया है। हत्या को अंजाम देने से पहले साथ बैठकर शराब और बियर पी गई। इसके बाद प्रेमी ने गला रेतकर अपनी प्रेमिका के पति को मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल पुलिस ने दोनों को दबोच लिया है।
यह पूरा मामला अजमेर के नसीराबाद सदर थाना का है। एसपी वंदिता राणा ने बताया, मरने वाले शख्स का नाम मस्तान है। इसकी हत्या के आरोप में उसकी पत्नी जनता और पत्नी के प्रेमी बशीर खान को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों को उस वक्त पकड़ा जब दोनों स्कूटी से फरार हो रहे थे।
पूछताछ में सामने आया है कि बशीर खान का मस्तान की पत्नी से करीब 1 साल से अफेयर चल रहा था। जब मस्तान आशिकी के बीच में रुकावट बनने लगा तो दोनों ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनानी शुरू कर दी। दोनों ने हत्या की साजिश रची और इसका दोष किसी दूसरे के मत्थे मड़ने की योजना बना ली।
रंजीत नामक शख्स के साथ जनता के घरवालों की पुरानी रंजिश चल रही थी। इसलिए दोनों ने रंजीत को फंसाने का प्लान बनाया। जनता नसीराबाद थाने गई और रंजीत और अन्य के द्वारा मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया। इसके बाद हत्या से जुड़े सवालों पर कह देंगे कि रंजीत से जान-माल का खतरा था। इस तरह पुलिस को रंजीत पर शक होगा। और दोनों बचकर भाग जाएंगे। लेकिन, पुलिस ने दोनों को स्कूटी से भागते हुए पकड़ लिया।