Jaipur collectorate bomb threat email mentions blast time search operation all updates जयपुर के कलेक्ट्रेट भवन को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में बताया कब होगा धमाका, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Jaipur collectorate bomb threat email mentions blast time search operation all updates

जयपुर के कलेक्ट्रेट भवन को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में बताया कब होगा धमाका

  • जयपुर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने ईमेल में कहां और कितने बजे ब्लास्ट होगा,यह भी बताया है। सूचना मिलते ही पूरे कलेक्ट्रेट को खाली करा लिया गया है। मौके पर बम निरोधक दस्ता और पुलिस की टीम सर्च ऑपरेशन शुरू कर चुकी है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरThu, 3 April 2025 04:07 PM
share Share
Follow Us on
जयपुर के कलेक्ट्रेट भवन को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में बताया कब होगा धमाका

जयपुर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने ईमेल में कहां और कितने बजे ब्लास्ट होगा,यह भी बताया है। सूचना मिलते ही पूरे कलेक्ट्रेट को खाली करा लिया गया है। मौके पर बम निरोधक दस्ता और पुलिस की टीम सर्च ऑपरेशन शुरू कर चुकी है। अभी तक किसी भी प्रकार की संदिग्ध चीज नहीं मिली है। ईमेल में बाइक पर बम प्लांट कर कलेक्ट्रेट को उड़ाने का जिक्र है।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कलेक्ट्रेट को जब बम से उड़ाने की धमकी मिली,तब उस वक्त 2000 से ऊपर लोग मौजूद थे। ईमेल से आई इस धमकी के बाद पूरे परिसर को खाली करा दिया गया है। सर्च ऑपरेशन जारी है। DCP अमित बुडानिया के सुपरविजन में चल रहे सर्च अभियान में अभी तो फिलहाल किसी भी तरह की कोईन वस्तु नहीं मिली है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आखिर ईमेल भेजने वाला शख्स कौन है।

न्यूज 18 के हवाले से बताएं तो ईमेल में सादिक अलवा नाम के व्यक्ति का जिक्र है,जिसकी कस्टडी में मौत हो गई थी। ईमेल में सादिक की मौत का बदला लेने के लिए इस बम ब्लास्ट की योजना बनाई गई है। ईमेल में यह भी कहा गया है कि बाइक पर बम प्लांट किया गया है और यह दोपहर 3:30 बजे फटेगा। हालांकि बताया समय तो गुजर चुका है और किसी भी तरह की अनहोनी नहीं हुई है। पुलिस गहनता से इस मामले की जांच कर रही है।