Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma assures Yamuna water will be available in Shekhawati राजस्थान के शेखावाटी को मिलेगा यमुना का पानी, CM भजन लाल शर्मा ने दिया भरोसा, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma assures Yamuna water will be available in Shekhawati

राजस्थान के शेखावाटी को मिलेगा यमुना का पानी, CM भजन लाल शर्मा ने दिया भरोसा

राजस्थान के लिए गुड न्यूज है। सीएम भजन लाल शर्मा ने झुंझुनू में एक कार्यक्रम में बोलते हुए लोगों को आश्वासन दिया कि यमुना का पानी शेखावाटी की धरती में बहेगा। सीएम ने कहा कि इस मुद्दे पर समझौते के लिए हरियाणा और राजस्थान के बीच जल्द ही एक बैठक होगी।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, चूरू। एएनआईTue, 22 April 2025 12:26 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान के शेखावाटी को मिलेगा यमुना का पानी, CM भजन लाल शर्मा ने दिया भरोसा

राजस्थान के लिए गुड न्यूज है। सीएम भजन लाल शर्मा ने झुंझुनू में एक कार्यक्रम में बोलते हुए लोगों को आश्वासन दिया कि यमुना का पानी शेखावाटी की धरती में बहेगा। सीएम ने कहा कि इस मुद्दे पर अंतरराज्यीय समझौता करने को हरियाणा और राजस्थान के बीच जल्द ही एक बैठक होगी।

भजन लाल शर्मा ने इस दौरान पूर्व की कांग्रेस सरकार पर शेखावाटी के लोगों को धोखा देने का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल चुनावों के दौरान ही दिखाई देती है।

सीएम शर्मा ने कहा, "कांग्रेस ने शेखावाटी के लोगों को धोखा दिया, उन्होंने झूठे वादे किए। चुनाव के दौरान वे आते हैं और यमुना समझौते पर चर्चा शुरू कर देते हैं। लेकिन अब मैं यहां हूं, अभी कोई चुनाव नहीं हो रहा है और मैं आपको भरोसा देता हूं कि यमुना का पानी शेखावाटी की धरती में बहेगा।"

सोमवार को चूरू के पूर्व विधायक राजेंद्र राठौड़ की जयंती के अवसर पर चूरू में आयोजित संकल्प दिवस समारोह को संबोधित करते हुए भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने शेखावाटी (राजस्थान के सीकर, झुंझुनू और चूरू जिलों से मिलकर बना क्षेत्र) के विकास के लिए कभी कोई प्रयास नहीं किया।

सीएम ने कहा, "इस देश में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा शासन किया है। कांग्रेस सरकारों ने हमेशा 'गरीबी हटाओ' का नारा दिया, लेकिन वे कभी गरीबों से नहीं जुड़ीं।"

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का शेखावाटी से कभी कोई जुड़ाव नहीं रहा, इसलिए इस क्षेत्र को कभी पानी नहीं मिला और न ही कोई विकास हुआ। लेकिन 1993 में राजस्थान के पूर्व सीएम (जो भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति भी थे) भैरों सिंह शेखावत ने हरियाणा सरकार को पत्र लिखकर कहा कि हमें पानी मिलना चाहिए। फिर भी कांग्रेस ने कभी कोशिश ही नहीं की।

इस महीने की शुरुआत में हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों के अपने हालिया दौरे के बाद मुख्यमंत्री अब शेखावाटी के तीन दिवसीय दौरे पर हैं।