कोटा में चाय पीने गया स्टूडेंट हुआ बेहोश; NEET की तैयारी कर रहे छात्र की मौत की क्या वजह?
- चाय बनाने का ऑर्डर दिया और वहीं बैठा और फिर नीचे गिरकर बेहोश हो गया। इसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

राजस्थान और देश के कोचिंग हब कहे जाने वाले शहर कोटा से एक स्टूडेंट की मौत की खबर आई है। नीट की तैयारी कर रहा छात्र लाइब्रेरी से बाहर चाय पीने के लिए आया था। चाय बनाने का ऑर्डर दिया और वहीं बैठा और फिर नीचे गिरकर बेहोश हो गया। इसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अब तक मरने की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है।
कोटा शहर के कुन्हाड़ी इलाके में 23 वर्षीय देवकरण माली का निधन हो गया। देवकरण पाली के रहने वाले थे और कोटा में रहकर खुदसे मेडिकल एग्जाम नीट की तैयारी कर रहे थे। बताया गया कि देवकरण सेल्फ स्टडी के लिए रोज लाइब्रेरी आते थे। रोज की तरह आज भी लाइब्रेरी आए और फिर कुछ देर पढ़ाई करने के बाद बाहर निकलकर नजदीक की चाय की थड़ी पर चाय पीने के लिए पहुंच गए।
चाय बेचने वाली महिला को चाय बनाने की बात कही और वहीं बैठ गया। लेकिन, थोड़ी देर बाद छात्र बेहोश होकर वहीं गिर गया। जमीन पर गिरते देख लोग हैरान हो गए और फिर आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने नीट एस्पिरेंट को मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टरों ने बताया कि स्टूडेंट के मौत की वजह हार्ट अटैक आना है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि पूरी तरह से नहीं हुई है। छात्र के मेडिकल हिस्ट्री और रिकॉर्ड को देखते हुए ऐसा कहा गया है, क्योंकि छात्र का करीब डेढ़ साल पहले दिल में छेद होने के कारण ऑपरेशन हुआ था। इस समय वह दवाइयां भी ले रहा था। डॉक्टरों ने बताया कि मौत का सही आंकड़ा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा।