मौसम विभाग ने बुधवार के लिए गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, अयोध्या, बाराबंकी, कानपुर देहात, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, अम्बेडकर नगर समेत 41 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी में मार्च में भीषण गर्मी के बाद अप्रैल में बार-बार हो रही बारिश ने किसानों को सबसे ज्यादा परेशान कर रखा है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार अभी बारिश फिर से मुश्किलें पैदा करेगी। मौसम में हो रहे इस उतार-चढ़ाव का कारण भी वैज्ञानिकों ने बताया है।
यूपी में कई जिलों में पिछले तीन दिन से हो रही बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। बारिश के चलते कई जिलों में किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। कई जगहों पर बारिश के पानी के चलते मकान गिरकर धराशायी हो गए।
मौसम विभाग ने ताजा बुलेटिन में बताया है कि गहरा दबाव पश्चिम बंगाल में बांकुरा से 50 किलोमीटर दक्षिण, झारखंड में जमशेदपुर से 90 किलोमीटर पूर्व और रांची से 190 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण पूर्व में केंद्रित है।IMD के मुताबिक, अगले 12 घंटों में इसके आगे बढ़ने और कमजोर होने की संभावना है।
यूपी में तीन दिन से हो रही लगातार बारिश ने कई जिलों में जमकर कोहराम मचाया है। मेरठ में बारिश के चलते कई जगह मकान और छज्जे गिर गए। जिसके चलते तीन बच्चों की मौत हो गई।
यूपी की राजधानी लखनऊ में हुई बारिश ने एक बार फिर सरकारी सिस्टम की पोल खोल दी है। बारिश के चलते बीच सड़क पर करीब 20 फीट का गहरा गड्ढा हो गया। जिसके चलते यातायात को पूरी तरह से रोक दिया गया।
मध्य भारत में उत्पन्न दबाव क्षेत्र के कारण पूरा यूपी बारिश से तरबतर है। ब्रज मंडल में पिछले 42 घंटे से लगातार बारिश जारी है। यहां बारिश के कारण एक मकान की दीवार गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा पांच मौतें मैनपुरी में हुई हैं।
भारत मौसम विज्ञान विभाग लखनऊ से प्राप्त सूचना के अनुसार अलीगढ़ जिले में भारी वर्षा एवं वज्रपात होने की चेतावनी जारी की गई है। चेतावनी को दृष्टिगत रखते हुए डीएम ने भारी वर्षा एवं वज्रपात से बचाव हेतु क्या करें और क्या ना करें के संबंध एडवाइजरी जारी कर सभी को सचेत एंव सुरक्षित रहने कि अपील की है ।
यूपी का बुंदेलखंड इलाका हमेशा पानी के लिए तरसता रहता है। यहां पीने के लिए भी पानी कभी टैंकरों से भेजे जाते हैं तो कभी रेलगाड़ियां पानी पहुंचाती हैं। बारिश बेहद कम होने से लोग परेशान रहते हैं। लेकिन इधर उल्टा हो गया है। बुंदेलखंड के झांसी में पिछले 17 घंटे से लगातार बारिश का दौर जारी है।
10 और 11 सितम्बर को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनेक स्थानों पर बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ वज्रपात की भी संभावना है।