प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को अरबों की सौगात दी है। इससे न सिर्फ काशी बल्कि पूरे पूर्वांचल को फायदा होगा। एयरपोर्ट के रनवे को विस्तार देने के लिए सिक्स लेन का टनल वाराणसी लखनऊ मार्ग पर बनाया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबतपुर एयरपोर्ट पर लैंड करते ही कमिश्नर और डीएम से वाराणसी गैंगरेप केस की जानकारी मांगी और आगे से ऐसा ना हो, इसे सुनिश्चित करने कहा है। शहर में 23 लड़कों ने 6 दिन तक एक लड़की का रेप किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को करोड़ों की सौगात देने एक बार फिर आने वाले हैं। इससे पहले गुरुवार को आई आंधी ने सभास्थल पर काफी नुकसान कर दिया है। एक बार फिर टीमें दोबारा सजाने-संवारने में जुट गई हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को वाराणसी के 50वें दौरे पर हैं। अब तक किसी नेता ने पीएम पद पर रहते अपने लोकसक्षा क्षेत्र का 50 बार दौरा नहीं किया है। पीएम मोदी कल वाराणसी यात्रा की हाफ सेंचुरी लगाते ही रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
वाराणसी का बाबतपुर एयरपोर्ट अब सिक्सलेन का हो जाएगा। बाबतपुर एयरपोर्ट के पास बनने वाली सिक्सलेन टनल के निर्माण की 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा भी पीएम मोदी जिले को करोड़ों की सौगात देंगे।
वाराणसी को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सौगात मिलने वाली है। पीएम मोदी 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा कर सकते हैं। अधिकारियों ने इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी है। रविवार को बैठक भी आयोजित की गई।
Congress on Pm Modi: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी के भाषण को बोरिंग बताया। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा था मानों गणित तो दो पीरियड लग गए हों। पीएम ने जो 11 संकल्प रखे हैं वह भी खोखले हैं। अगर वह भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करने की नीति पर हैं तो अदाणी पर चर्चा क्यों नहीं करते।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हमारी सरकार के निर्णयों में लगातार भारत की एकता को मजबूती देने का प्रयास किया जाता रहा है। अनुच्छेद 370 एकता में रुकावट बना हुआ था और इसलिए हमने उसे जमीन में गाड़ दिया।’
पीएम मोदी ने संसद को संबोधित करते हुए कहा, 'संविधान के 75 वर्ष की यात्रा यादगार यात्रा है और विश्व के सबसे महान और विशाल लोकतंत्र की यात्रा है। ये 75 वर्ष पूर्ण होने पर एक उत्सव मनाने का पल है।'
उन्होंने मुस्लिम युवाओं से धैर्य बनाए रखने का अनुरोध करते हुए कहा कि कोई भी कदम सोच-समझकर उठाएं। यह अपील उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसक झड़पों के बाद आई है।