PM Modi 11 gifts will give new speed to Kashi After the ropeway a six lane tunnel under the runway रोपवे के बाद रनवे के नीचे सिक्स लेन टनल, पीएम मोदी की 11 सौगातों से काशी को मिलेगी नई रफ्तार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़PM Modi 11 gifts will give new speed to Kashi After the ropeway a six lane tunnel under the runway

रोपवे के बाद रनवे के नीचे सिक्स लेन टनल, पीएम मोदी की 11 सौगातों से काशी को मिलेगी नई रफ्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को अरबों की सौगात दी है। इससे न सिर्फ काशी बल्कि पूरे पूर्वांचल को फायदा होगा। एयरपोर्ट के रनवे को विस्तार देने के लिए सिक्स लेन का टनल वाराणसी लखनऊ मार्ग पर बनाया जाएगा।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 April 2025 05:36 PM
share Share
Follow Us on
रोपवे के बाद रनवे के नीचे सिक्स लेन टनल, पीएम मोदी की 11 सौगातों से काशी को मिलेगी नई रफ्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को 3900 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी। काशी में देश की पहली शहरी यातायात के लिए रोपवे पहले ही मिल चुकी है, अब एयरपोर्ट पर रनवे के नीचे सिक्स लेन टनल के साथ कई तोहफे मिले हैं। इस टनल से वाराणसी से राजधानी लखनऊ का सफर आसान होगा। टनल में कई सुविधाएं भी दी जाएंगी। प्रधानमंत्री बनने के बाद से पीएम मोदी ने वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों में इन्फ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी पर खास जोर दिया है। 10 वर्षों में 45 हजार करोड़ रुपये का यहां निवेश किया गया है।

इनमें फुलवरिया फ्लाईओवर, रिंगरोड, और गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर जैसे क्षेत्रों को जोड़ने वाले चौड़े रास्ते शामिल हैं। पीएम मोदी ने आज अपने संबोधन में कहा कि पहले छोटे-छोटे त्योहारों पर भी जाम लग जाता था। अब रास्ते चौड़े हुए हैं, समय बच रहा है। लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट के विस्तार के साथ-साथ 6 लेन का अंडरग्राउंड टनल, भिखारीपुर और मंडुआडीह में फ्लाईओवर और बनारस-सारनाथ को जोड़ने वाला नया पुल जैसे प्रोजेक्ट्स शुरू किए गए हैं। पीएम ने काशी में शुरू होने वाले सिटी रोपवे का भी जिक्र किया, जो इसे दुनिया के चुनिंदा शहरों में शामिल करेगा।

ये भी पढ़ें:मोदी ने वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड करते ही कमिश्नर से गैंगरेप केस का हिसाब मांगा

1.वीडियो सर्विलांस से लैस होगी टनल

बाबतपुर में बनने वाली टनल को यात्रियों की सुरक्षा के लिए 24 घंटे वीडियो सर्विलांस सिस्टम से लैस किया जाएगा। उच्च कोटि के कैमरे लगाए जाएंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए रूट पेट्रोलिंग वाहन एवं एम्बुलेंस भी तैनात रहेगी। एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए टनल के दोनों तरफ सीआरपीएफ की तैनाती होगी। विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से आईआईटी दिल्ली ने टनल की डिजाइन बनाई है।

2. नए उपकेंद्रों से निर्बाध मिलेगी बिजली

जनपद को निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए आरडीएसएस योजना के तहत 584.41 करोड़ से विद्युत व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण एवं आधुनिकीकरण किया जाएगा। इसके लिए 16 नए 33/11 केवी के उपकेंद्र और साकेतनगर में एक अत्याधुनिक ई-हाउस बनाया जा रहा है। इसमें दशाश्वमेध में जीआईएस तकनीक आधारित उपकेंद्र बनेगा। शेष 14 उपकेंद्र गणेशपुर, जेल रोड, सोना तालाब, करखियांव, सरसावां, बसनी, लमही, नियारडीह, झल्लुपुरा, शंकरपुर, महावन में बनाए जा रहे हैं। 21 उपकेंद्रों पर अतिरक्ति पावर ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। 250 केवीए क्षमता के 1277 नए ट्रांसमिशन ट्रांसफार्मर स्थापित होंगे।

ये भी पढ़ें:लखनऊ पर भरोसा नहीं, अफसरों से सीधे प्रधानमंत्री पूछ रहे, अखिलेश का कहां निशाना?

3.बुनकरों और शिल्पकारों को मिलेगी मजबूती

बुनकरों-हस्तशिल्पियों की मजबूती के लिए एमएसएमई और नगर निगम की ओर से कज्जाकपुरा में यूनिटी मॉल बनने जा रहा है। प्रदेश के वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट योजना के तहत बुनकरों और शिल्पकारों के उत्पादों को विशेष स्थान दिया जाएगा। 25980.16 वर्ग मीटर में छह मंजिला भवन बनेगा। 371 वाहन क्षमता की तीन बेसमेंट पार्किंग होगी। भूतल पर 15, पहले तल पर 18, दूसरे पर 26, तीसरे पर 26 और चौथे पर 26 दुकानें होंगी। पंचम तल पर ऑडोटोरियम, क्राफ्ट म्यूजियम, गेम जोन, ओपन एअर रेस्टोरेंट, फूड कोर्ट एवं षष्ठम तल पर नगर निगम का जोनल आफिस होगा।

4.रिंग रोड से सीधे जुड़ेगा सारनाथ

सारनाथ के समीप रिंग रोड से कस्तूरबा गांधी विद्यालय होते सारनाथ रेलवे स्टेशन तक 1180 मीटर लम्बी और 7.50 मीटर चौड़ी ऐलिवेटेड फोरलेन सड़क बनने जा रही है। इससे बाबतपुर हवाई अड्डे से गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ की ओर से आने वाले एवं स्थानीय लोग सीधे सारनाथ से पहुंचेंगे। वहीं जिला मुख्यालय, सारनाथ रेलवे स्टेशन, वाराणसी जंक्शन तक की भी दूरी कम होगी। इस सड़क से आस-पास की करीब दो लाख की आबादी लाभान्वित होगी।

ये भी पढ़ें:केवल परिवार के हितों को आगे बढ़ाते हैं, काशी दौरे पर मोदी का विपक्ष पर निशाना

5.भिखारीपुर, मंडुवाडीह में जाम से मिलेगी निजात

मंडुवाडीह और भिखारीपुर चौराहे पर फ्लाईओवर बनने से लोगों के जाम से निजात मिलेगी। 118.84 करोड़ से भिखारीपुर में वाई आकार का फ्लाईओवर होगा। इसमें एक कैरज-वे की 715.73 मी लम्बा और 10.50 मीटर चौड़ा होगा। दूसरे की लम्बाई 299.50 मी और चौड़ाई 7.50 मी होगी। 5.50 मीटर की सर्विस लेन भी बनेगी। मंडुवाडीह में 56.73 करोड़ से 684 मी लम्बा और 10.50 चौड़ा फ्लाईओवर बनेगा। 5.50 मीटर की सर्विस लेन भी होगी। इसे 2027 में पूर्ण करने का लक्ष्य है।

6.बाबतपुर से चौबेपुर तक चौड़ीकरण

बाबतपुर एयरपोर्ट से मंगारी, पलहीपट्टी, कादीपुर होते चौबेपुर बाजार में एनएच 31 तक करीब 35.940 किमी लम्बी सड़क का चौड़ीकरण होने जा रहा है।

7. ग्यारह मंजिला सरकारी आवास में पहली बार रहेंगे पुलिसकर्मी

पुलिस लाइन परिसर में 76.42 करोड़ से बने आवासीय छात्रावास से एक स्थान पर पुलिसकर्मियों के आवास की समस्या का समाधान होगा। साथ ही आकस्मिकता की स्थिति में पुलिस बल एक स्थान पर उपलब्ध रहने से जन समस्याओं के निदान में उपयोगी होंगे। 12 मंजिला आवास में टाईप-बी के दो ब्लॉक हैं। इसमें 192 आवास हैं। साथ ही इलेक्ट्रिक सब स्टेशन, अंडरग्राउंड वाटर टैंक, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के साथ ही सीसी रोड एवं फुटपाथ का निर्माण, हॉर्टिकल्चर एवं लैंड स्केपिंग आदि कार्य भी कराए गए हैं।

8.थानों का आधुनिकीकरण से पुलिसिंग में मदद

शिवपुर, मिर्जामुराद, लालपुर-पांडेयपुर एवं बड़ागांव में प्रशासनिक भवन का निर्माण होना है। भवन में प्रशासनिक भवन, बैरक, कार्यालय, मीटिंग हाल इत्यादि की व्यवस्था रहेगी। शिवपुर में प्रशासनिक भवन तीन मंजिला एवं सर्विस ब्लाक होगा। अन्य तीन थानों में प्रशासनिक भवन, मालखाना, महिला और लॉकअप, स्टाफ रूम, एसआई रूम, एसओ रूम, पूछताछ रूम, शिकायती कमरा, रिशेप्सन आदि रहेंगे। भवन में किचन के साथ बैरक भी होंगे।

9.ट्रांसपोर्ट नगर योजना से उद्योग को बढ़ावा

शहर के ट्रांसपोर्टरों के लिए वीडीए वाराणसी-इलाहाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर करनाडाडी, मिल्कीचक, सरायमोहन एवं बैरवन में 82.159 हेक्टेयर भूमि पर ट्रांसपोर्ट नगर योजना विकसित करेगा। योजना में सड़कें, बस अड्डा, बस डिपो, पेट्रोल, डीजल, सीएनजी पम्प स्टेशन, इलेक्ट्रिक चार्जिग स्टेशन, बिजली सबस्टेशन, पुलिस थाना, धर्मकांटा, शॉपिंग काम्प्लेक्स, होटल, ग्रुप हाउसिंग, ग्रीन पार्क, एसटीपी, ईटीपी, डब्ल्यूटीपी आदि बनाए जाएंगे। यहां 265 भूखंड विकसित किए जाएंगे।

10.शिवपुर मिनी स्टेडियम का जीर्णाद्धार

शहर के बच्चों, युवाओं को उच्चस्तरीय खेल से जोड़ने और लोगों को सुबह-शाम व्यायाम एवं टहलने के लिए शिवपुर के मिनी स्टेडियम का 6.11 करोड़ से पुनरुद्धार किया जाएगा। यहां हॉकी फील्ड, फुटबाल फील्ड, वॉलीबाल कोर्ट, क्रिकेट नेट, इनडोर गेम हाल की सुविधा, वाकिंग ट्रैक, चेंजिंग रूम, शौचालय, योगा पेवेलियन, दर्शकों के लिए पेवेलियन, चिल्ड्रेन प्ले एरिया एवं ओपन जिम होंगे।

11.यूपी कॉलेज में सिंथेटिक हॉकी टर्फ मैदान

यूपी कॉलेज परिसर में 8.37 करोड़ से सिंथेटिक हॉकी टर्फ मैदान का निर्माण होने जा रहा है। जो अंतरराष्ट्रीय मानकों वाला होगा। इसके साथ ही फ्लड लाइट, पेवेलियन, स्प्रींकलर सस्टिम, टर्फ फेंसिंग कार्य भी कराया जाना है। राष्ट्रीय स्तर के हॉकी टूर्नामेंट के लिए मैदान तैयार होगा।

लोकार्पित हुईं परियोजनाएं और लागत

जल जीवन मिशन की 130 ग्रामीण पेयजल योजनाएं: 345.12 करोड़

उमरहां-अटेसुवा मार्ग चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण: 43.85 करोड़

बाबतपुर-जमालापुर मार्ग चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण: 32.73 करोड़

वाराणसी-भदोही मार्ग से सेवापुरी ब्लॉक तक चौड़ीकरण: 21.98 करोड़

रामनगर-पंचवटी तिराहा से एनएच-19 तक किला कटरिया मार्ग सुदृढ़ीकरण: 5.79 करोड़

पुलिस लाइन परिसर में ट्रांजिट हॉस्टल निर्माण: 24.96 करोड़

पीएसी रामनगर में सुरक्षाकर्मी बैरक निर्माण: 10.02 करोड़

छह वार्डों का सुंदरीकरण और पर्यटन विकास: 27.33 करोड़

सामने घाट पुनर्विकास: 10.55 करोड़

शास्त्री घाट विकास: 10.55 करोड़

मांडवी तालाब का विकास: 4.18 करोड़

राजकीय पॉलीटेक्निक (कुरु, पिंडरा) निर्माण: 10.70 करोड़

सरदार पटेल राजकीय कॉलेज (बरकी, सेवापुरी) का निर्माण: 7.60 करोड़

ग्रामीण क्षेत्र में 100 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण: 12 करोड़

गांवों में 356 पुस्तकालयों की स्थापना: 7.12 करोड़

शहर के महत्वपूर्ण स्थलों पर स्कल्पचर स्थापना: 9.34 करोड़

400 केवी सब स्टेशन और सम्बंधित ट्रांसमिशन लाइनें (साहूपुरी, चंदौली): 493.97 करोड़

400 केवी सब स्टेशन और सम्बंधित ट्रांसमिशन लाइनें (मछलीशहर, जौनपुर): 428.74 करोड़

400 केवी सब स्टेशन और सम्बंधित ट्रांसमिशन लाइनें (भदौरा, गाजीपुर): 122.70 करोड़

इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास

बाबतपुर एयरपोर्ट के पास एनएच-31 पर टनल निर्माण: 652.64 करोड़

विद्युत तंत्र प्रणाली का उन्नयन और आधुनिकीकरण: 584.41 करोड़

शहर में एमएसएमई यूनिटी मॉल निर्माण: 154.71 करोड़

रिंग रोड से सारनाथ के बीच सड़क सेतु निर्माण: 161.36 करोड़

भिखारीपुर तिराहे पर वाई शेप का फ्लाईओवर: 118.84 करोड़

मंडुवाडीह चौराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण: 56.73 करोड़

काजीसराय-गैरहा-मुर्दहा मार्ग चौड़ीकरण : 23.66 करोड़

पुलिस लाइन में आवासीय छात्रावास निर्माण: 76.42 करोड़

शिवपुर थाना के प्रशासनिक भवन निर्माण: 10.60 करोड़

मिर्जामुराद थाना के प्रशासनिक भवन निर्माण: 7.99 करोड़

बड़ागांव थाना के प्रशासनिक भवन निर्माण: 7.14 करोड़

शहर के विभिन्न पार्कों का सुंदरीकरण: 25 करोड़

मोहनसराय स्थित ट्रांसपोर्टनगर योजना का विकास: 12 करोड़

शिवपुर में मिनी स्टेडियम निर्माण: 6.15 करोड़

भेलूपुर में ग्रिड से जुड़ा ग्राउंड, रूफटॉप डब्ल्यूटीपी पर एक मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र: 9.26 करोड़

शहर में स्मार्ट क्लास के साथ 77 विद्यालय भवनों का नवीनीकरण: 12.60 करोड़

यूपी कॉलेज में सिंथेटिक हॉकी टर्फ और अन्य सुविधाएं: 8.37 करोड़

40 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक भवनों का निर्माण: 30.50 करोड़

कस्तूरबा गांधी विद्यालय चोलापुर का भवन निर्माण: 4.17 करोड़

सम्पूर्णानंद संस्कृत विवि में 220 केवी सब स्टेशन निर्माण: 191.14 करोड़

गाजीपुर में 132 केवी सब स्टेशन निर्माण: 59.50 करोड़न