action taken on another hotel in gorakhpur for prostitution operator along with middleman arrested देह व्यापार में गोरखपुर के एक और होटल पर ऐक्‍शन, बिचौलिए सहित संचालक गिरफ्तार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़action taken on another hotel in gorakhpur for prostitution operator along with middleman arrested

देह व्यापार में गोरखपुर के एक और होटल पर ऐक्‍शन, बिचौलिए सहित संचालक गिरफ्तार

  • गोरखपुर में देह व्‍यापार की सच्‍चाई परत दर परत खुल रही है। आए दिन नए-नए खुलासे और गिरफ्तारि‍यां हो रही हैं। मामले में फ्लाई इन होटल के संचालक अनुराग सिंह, हुक्का बार संचालक अनिरुद्ध सहित 17 लोगों को जेल भेजा जा चुका है।

Ajay Singh वरिष्‍ठ संवाददाता, गोरखपुरWed, 2 April 2025 06:34 AM
share Share
Follow Us on
देह व्यापार में गोरखपुर के एक और होटल पर ऐक्‍शन, बिचौलिए सहित संचालक गिरफ्तार

लड़कियों से देह व्यापार के मामले में पुलिस ने मंगलवार को गोरखपुर के गीडा इलाके होटल क्राउन पैलेस के संचालक संचित जायसवाल और एक बिचौलिए अनुराग त्रिपाठी को गिरफ्तार किया है। विवेचना के दौरान होटल संचालक की भूमिका आरोपितों से चैट और अन्य माध्यमों से सामने आई थी। फिलहाल दो और होटल संचालकों सहित छह लोग अब भी पुलिस की रडार पर हैं। उनकी तलाश जारी है।

पकड़े गए होटल संचालक गोला कस्बा निवासी संचित जायसवाल तथा खजनी के गाजा नरसिंह गांव निवासी बिचौलिया अनुराग त्रिपाठी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें:हुक्‍का बार में सेक्‍स रैकेट, 3 बच्चियों से गैंगरेप; देह व्‍यापार में ढकेला

गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में गीता वाटिका के पास फ्लाई इन होटल में संचालित जीनस बॉटल रेस्टोरेंट में हुक्का बार का संचालन हो रहा था। पुलिस ने यहां छापा मारा तो देह व्यापार की बात सामने आई। जांच में कई नाम सामने आए। तब से देह व्‍यापार की सच्‍चाई परत दर परत खुल रही है। आए दिन नए-नए खुलासे और गिरफ्तारि‍यां हो रही हैं। इस मामले में फ्लाई इन होटल के संचालक अनुराग सिंह, हुक्का बार संचालक अनिरुद्ध सहित 17 लोगों को जेल भेजा जा चुका है।

इनमें रेशमा और नंदनी नाम की दो लड़कियां भी जेल जा चुकी हैं। इस कांड में अब तक संचित जायसवाल से पहले गीडा क्षेत्र के बॉम्बे होटल के संचालक अजय सिंह और फ्लाइ इन होटल के संचालक अनुराग सिंह को पुलिस जेल भेजवा चुकी है। मोहद्दीपुर चारफाटक रोड स्थित एक होटल और गीडा इलाके में स्थित एक अन्य होटल के संचालक सहित छह लोगों की पुलिस को अभी तलाश है।

ये भी पढ़ें:देह व्‍यापार कराने में गोरखपुर में होटल संचालक अरेस्‍ट, 4 होटलों की जारी है जांच

क्‍या बोली पुलिस

गोरखपुर के एसपी सिटी अभिनव त्‍यागी ने कहा कि जांच के क्रम में गीडा इलाके के एक और होटल संचालक का नाम सामने आया है। उसे गिरफ्तार किया गया है। दो होटल संचालकों की जांच जारी है। अभी छह और लोग रडार पर हैं।