छावनी परिषद में कर्मियों के तबादले
Agra News - सीईओ दीपक मोहन ने छावनी परिषद कार्यालय में वर्षों से एक ही विभाग में कार्यरत पांच कर्मचारियों का विभागीय तबादला कर दिया है। कर्मचारियों में सफाई कर्मचारी, माली और पॉंडकीपर शामिल हैं। सभी कर्मचारी अपनी...

छावनी परिषद कार्यालय में वर्षों से एक ही विभाग में जमे पांच कर्मचारियों का सीईओ दीपक मोहन ने विभागीय तबादला कर दिया है। इनमें सफाई कर्मचारी से लेकर माली, पॉंडकीपर सहित अन्य कर्मचारी शामिल हैं। हर कोई अपने चहेते विभाग में बने रहने के लिए विभागाध्यक्षों से गुहार लगा रहा है। इनमें से दो कर्मचारी तो ऐसे हैं जिन्होंने अपनी पोस्ट संबंधी कार्य वर्षों से नहीं किए हैं। विभागाध्यक्षों की अनुकंपा पर कार्यालय में जमे थे। सीईओ दीपक मोहन का कहना है कि तबादला प्रक्रिया सामान्य है। जो समय-समय पर जरूरतों और बेहतरी के लिए की जाती है। 26 मई तक सभी को अपनी नवीन तैनाती पर ज्वाइनिंग करनी होगी।
पूर्व में सीईओ दीपक मोहन ने कार्यालय में अटैच शिक्षकों को भी स्कूल भेज दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।