Protest Against Liquor Shop Removal Activist Fasts in Kolar Kal नीबू पानी पिलाकर खुलावाया अनशन , Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsProtest Against Liquor Shop Removal Activist Fasts in Kolar Kal

नीबू पानी पिलाकर खुलावाया अनशन

Agra News - डौकी क्षेत्र के गांव कौलारा कलां में शराब ठेके को हटाने के लिए समाजसेवी बंटी सिकरवार ने अनशन किया। ग्रामीणों ने हनुमान चालीसा और सुंदर कांड का पाठ किया। पूर्व विधायक डॉ राजेंद्र सिंह ने अनशन खुलवाया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 9 April 2025 07:26 PM
share Share
Follow Us on
नीबू पानी पिलाकर खुलावाया अनशन

थाना डौकी क्षेत्र के गांव कौलारा कलां में शराब ठेके को हटाने को लेकर समाजसेवी द्वारा अनशन किया जा रहा था। ग्रामीणों ने धरना स्थल पर हनुमान चालीसा और सुंदर कांड का पाठ भी किया था। बुधवार को पूर्व विधायक डॉ राजेंद्र सिंह ने समाजसेवी बंटी सिकरवार को नींबू पानी पिलाकर अनशन खुलवाया। हालांकि धरना जारी है। बताते चलें कि थाना डौकी के कौलारा कलां में शराब के ठेके को लेकर जिला पंचायत सदस्य पुत्र बंटी सिकरवार व ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। बंटी सिकरवार द्वारा मंगलवार को ऐलान किया गया था कि वह मौन धारण कर अनशन करेगा। बुधवार को पूर्व विधायक डॉ राजेंद्र सिंह अनशन स्थल पर पहुंचे। बंटी सिकरवार से वार्ता कर दो दिन में ठेका हटवाने का आश्वासन दिया। बंटी सिकरवार ने कहा कि जब तक ठेका नहीं हटेगा तब तक धरना जारी रहेगा। फिर काफी मनाने के बाद उन्होंने नींबू पानी पीकर अनशन तोड़ा। बंटी सिकरवार ने बताया कि धरना जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।