Imran Masood to Challenge Waqf Bill in Supreme Court Urges Unity Among Congress Members वक्फ बिल पास कर संविधान के मूल स्वरूप पर प्रहार किया गया : इमरान मसूद, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsImran Masood to Challenge Waqf Bill in Supreme Court Urges Unity Among Congress Members

वक्फ बिल पास कर संविधान के मूल स्वरूप पर प्रहार किया गया : इमरान मसूद

Aligarh News - फोटो.. कांग्रेस के ईद मिलन समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद इमरान मसूद कहा

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sat, 5 April 2025 10:28 PM
share Share
Follow Us on
वक्फ बिल पास कर संविधान के मूल स्वरूप पर प्रहार किया गया : इमरान मसूद

फोटो.. कांग्रेस के ईद मिलन समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद इमरान मसूद

कहा वक्फ बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, देश बाबा साहब के संविधान से चलेगा

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता

सहारनपुर सांसद इमरान मसूद ने वक्फ बिल पास होने को लेकर कहा कि भाजपा ने बिल पास कराकर संविधान के मूल स्वरूप पर प्रहार किया है। वक्फ बोर्ड काला कानून है, यह संविधान की आत्मा पर चोट है। बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। भाजपा बाबा साहब के संविधान से छेड़छाड़ कर रही है। भाजपा अभी वक्फ को लेकर बिल लेकर आई है, भविष्य में सिख, इसाई व हिन्दुओं के ट्रस्ट को लेकर बिल लाएगी।

कांग्रेस जिला व महानगर कमेटी की ओर से शनिवार की रात को मैरिस रोड स्थित एक बैंक्वेट हाल में ईद मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कांग्रेस सांसद इमरान मसूद शामिल हुए। इमरान मसूद ने कहा कि देश बाबा साहब के संविधान से ही चलेगा। संविधान हिन्दू, मुस्लिम व दूसरी जातियों के लिए अलग-अलग नहीं बनाया गया है। मुस्लमानों के अधिकार को कुचल दिया गया। भाजपा दूषित मानसिकता के साथ काम कर रही है। कांग्रेसियों को एकजुटता के साथ संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। कहा कि विवेक बंसल व रुही जुबैरी बड़े चेहरे हैं। सभी को साथ लेकर चलना है। आने वाले चुनावों में कांग्रेस का हाथ मजबूत करना होगा। रामनवमी की भी एडवांस में मुबारकबाद दी। सूतमिल चौराहे पर कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष मो. जियाउद्दीन राही ने स्वागत किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ठा. सोमवीर सिंह, महानगर अध्यक्ष नवेद खान, पूर्व विधायक विवेक बंसल व पूर्व प्रदेश महासचिव रूही जुबैरी ने सांसद इमरान ससूद का स्वागत किया। विवेक बंसल ने कहा कि होली और ईद एक ही माह में पड़े हैं। यह संयोग की बात है कि यह दोनों ही त्योहार समाज में आपसी भाईचारा बढ़ाने का काम करते हैं । इस मौके पर डा. राकेश सक्सेना, पूर्व प्रदेश महासचिव रूही ज़ुबैरी, विजय लक्ष्मी सिंह, शालिनी चौहान, परवीन साबरी, सीता शर्मा, शाईसता खान, ज़ुलेखा खान्, सलाउद्दीन वसी, नौशाद कुरैशी, आलोक गौड़, संजय यादव, सैय्यद वसीम अहमद, बसंत गुरु, नाथूराम मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।