Mangalayatan University Celebrates 2624th Birth Anniversary of Lord Mahavir Swami with Devotion तीर्थंकर महावीर स्वामी का जन्मकल्याण महोत्सव मनाया, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsMangalayatan University Celebrates 2624th Birth Anniversary of Lord Mahavir Swami with Devotion

तीर्थंकर महावीर स्वामी का जन्मकल्याण महोत्सव मनाया

Aligarh News - फोटो 00 अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता मंगलायतन विश्वविद्यालय में विश्व को अहिंसा परमो धर्म: का संदेश

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Thu, 10 April 2025 08:01 PM
share Share
Follow Us on
तीर्थंकर महावीर स्वामी का जन्मकल्याण महोत्सव मनाया

फोटो 00 अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता

मंगलायतन विश्वविद्यालय में विश्व को अहिंसा परमो धर्म: का संदेश देने वाले जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2624वां जन्मकल्याण महोत्सव सादगी व भक्तिभाव के साथ मनाया गया। विश्वविद्यालय परिसर स्थित दिगंबर जैन मंदिर में भगवान महावीर स्वामी का प्रक्षाल अभिषेक एवं पूजन विधान संपन्न हुआ। श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव के साथ कार्यक्रम में भाग लिया।

कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी गोपाल राजपूत ने भगवान महावीर जयंती की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान लोगों को सत्य, अहिंसा और आत्मसंयम के मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया। वक्ता प्रो. सिद्धार्थ जैन ने भगवान महावीर के सत्य, अहिंसा और अपरिग्रह के सिद्धांतों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि महावीर का संदेश वर्तमान में भी मानवता के लिए प्रेरणा स्त्रोत और प्रासंगिक है। मयंक जैन ने पंचकल्याणक विधान पर प्रकाश डाला। संध्या को भक्तिपूर्वक भगवान को पालना झुलाने के साथ पूजा-पाठ स्तुति व मंगल प्रवचन हुए। इस अवसर पर हर्षित जैन, शुभम, नमन, अमन, जैनम, अक्षत, अंशिका, सृष्टि, हर्षिता, रेनुका, प्राची, ललिता, अनुष्का, ललित चौधरी आदि मौजूद रहे।

चित्र परिचय - 01 मंगलायतन विश्वविद्यालय स्थित जैन मंदिर पर मनाया गया जन्मकल्याण महोत्सव।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।