Eight Arrested for Assaulting Police During Protest in Parsa परसा में पुलिस पर हमला के मामले में गिरफ्तार कर भेजा जेल, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsEight Arrested for Assaulting Police During Protest in Parsa

परसा में पुलिस पर हमला के मामले में गिरफ्तार कर भेजा जेल

परसा में पुलिस पर हमले के आरोप में आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों में शराब के नशे में धुत तीन लोग भी शामिल हैं। यह घटना 18 मार्च...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 10 April 2025 08:26 PM
share Share
Follow Us on
परसा में पुलिस पर हमला के मामले में गिरफ्तार कर भेजा जेल

परसा,एक संवाददाता। पुलिस पर हुए लाठी डंडे से हमला के आरोपित व नशे में धुत तीन शराबियों सहित आठ नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि जेल भेजे जाने वाले नामजद अभियुक्तों में डेरनी थाना क्षेत्र के खजौली निवासी बमबम सिंह, रणधीर कुमार, प्रेम प्रकाश सिंह जबकि जितवारपुर का विनोद शाह शामिल हैं। चारों की गिरफ्तारी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में की गयी। मालूम हो कि चौदह माह पहले 18 मार्च को परसा बाजार के दारोगा राय चौक पर मृत मानव बल जयलाल सिंह का शव रखकर सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने गई स्थानीय पुलिस को कोपभाजन का शिकार होना पड़ा था और आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर लाठी डंडे से प्रहार किया था। वहीं शराब के नशे में धुत मुजौना के पंकज शर्मा,पोझी के उपेंद्र कुमार एवं परसा मथुरा के प्रभु साह के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई एवं जेल भेजा गया। वहीं एक अलग कांड में बनौता के नामजद अभियुक्त छोटू कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।