हाइवे पर युवक से लूटपाट में एक बदमाश दबोचा,दो की तलाश
Aligarh News - अलीगढ़ में महुआ खेड़ा पुलिस ने एक युवक से स्कूटी और नगदी लूटने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया। फरार आरोपियों की तलाश जारी है। 4 अप्रैल को हुई इस घटना में लुटेरों ने युवक से 8,000 रुपए और स्कूटी छीनी थी।...

- हवाई अड्डे के पास बीते चार अप्रैल को हुई थी घटना - फरार आरोपियों की तलाश में लगी पुलिस
अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद
महुआ खेड़ा पुलिस ने हाइवे पर युवक से स्कूटी व नगदी लूटने वाले बदमाश को दबोच लिया। जबकि उसके दो साथी अभी फरार चल रहे हैं। उसके पास से लूटी गई स्कूटी व कुछ नकदी बरामद हुई है। वहीं,पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में लगी है।
बता दें कि अकराबाद निवासी फरहान बीते गुरुवार को शहर से वापस जा रहा था। हाइवे स्थित बौनेर के पास पहंुचते ही तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया था। बदमाश उससे स्कूटी व आठ हजार रुपए लूट ले गए थे। सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की पहचान शुरू की। इसी प्रयास में एक बदमाश रोहित निवासी होली चौक क्वार्सी की पहचान के बाद उसे असदपुर के पास से दबोच लिया। उसके पास से लूटी गई स्कूटी व 1200 रुपए बरामद हुए हैं। थाना प्रभारी सत्यवीर सिंह ने बताया कि उसके फरार साथियों की तलाश में संभातिवत जगहों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।