फसल के बगल आग लगाने का विरोध करने पर पीटा
Ambedkar-nagar News - दुलहूपुर के वाजिदपुर में गेहूं की फसल के पास आग लगाने का विरोध करने पर मनबढ़ों ने दो भाइयों की पिटाई कर दी। पंचराम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज...

दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के वाजिदपुर में गेहूं की फसल के बगल में आग लगाने का विरोध करने पर मनबढ़ लोगों ने दो सगे भाइयों की पिटाई कर दी। शिकायत पर पुलिस ने आधा दर्जन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। वाजिदपुर निवासी पंचराम ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि विपक्षी हनुमान, महादेव, चंदू, चंदू के पुत्र मुनीम ने उसके गेहूं की फसल के बगल आग लगा दिया, जिसका विरोध करने पर विपक्षियों ने उसे व उसके भाई सुरेश कुमार पर ईंट पत्थर से हमला कर घायल कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने सभी विपक्षियों के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।