बीएमपी का जेलभरों आंदोलन आज, तैयारियां पूरी
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में बहुजन मुक्ति पार्टी और उसके संगठनों ने विभिन्न मांगों के समर्थन में जेलभरों आंदोलन का आयोजन किया। पार्टी के वरिष्ठ नेता जय प्रकाश गुड्डू ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह की अभद्र टिप्पणी और...

अम्बेडकरनगर। बहुजन मुक्ति पार्टी व उसके फ्रंटल संगठनों के तत्वाधान में बुधवार को विभिन्न मांगों के समर्थन में जिला मुख्यालय पर जेलभरों आंदोलन किया जाएगा। बीएमपी के वरिष्ठ नेता जय प्रकाश गुड्डू ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री अमितशाह द्वारा डा. भीमराव अम्बेडकर पर की गई अभद्र टिप्पणी, ओबीसी की जाति आधारित गणना न कराने और ईवीएम से चुनाव में की जा रही धांधली के विरोध में पार्टी नेतृत्व ने जेलभरों आंदोलन का निर्णय लिया है। जिसके क्रम में गांवों में जनसम्पर्क कर भीड़ जुटाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। बुधवार को पुरानी तहसील के निकट गायत्री मंदिर के बगल मैदान में सुबह 10 बजे से कार्यकर्ता एकत्र होंगे और दोपहर में सड़क पर पदमार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहंुच कर गिरफ्तारी देंगे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष चौधरी विकास पटेल, प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर वर्मा व अन्य नेतागण मुख्य रूप से भाग लेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।