Revival of 50-Year-Old Ram Janaki and Shiva Temples in Hussainpur Hidi हुसैनपुर हीड़ी में 50 साल पुराने राम जानकी और शिव मंदिर का जीर्णोद्धार, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsRevival of 50-Year-Old Ram Janaki and Shiva Temples in Hussainpur Hidi

हुसैनपुर हीड़ी में 50 साल पुराने राम जानकी और शिव मंदिर का जीर्णोद्धार

Ambedkar-nagar News - जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी भीटी ने ग्रामीणों के सहयोग से 50 साल पुराने राम जानकी मंदिर और शिव मंदिर का जीर्णोद्धार किया। मंदिर की दुर्दशा देखकर एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट किया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरThu, 17 April 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
हुसैनपुर हीड़ी में 50 साल पुराने राम जानकी और शिव मंदिर का जीर्णोद्धार

भीटी, संवाददाता। जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी भीटी ने ग्रामीणों के सहयोग से हुसैनपुर हीड़ी में स्थित 50 साल पुराने राम जानकी मंदिर तथा शिव मंदिर का बुधवार को जीर्णोद्धार कराकर दर्शनार्थियों के लिए खुलवा दिया है। भीटी तहसील क्षेत्र के हुसैनपुर हीड़ी गांव में स्थित 50 साल पुराना राम जानकी मंदिर व शिव मंदिर, जो कभी भक्तों से गुलजार रहता था, बीते कई बरसों से उपेक्षा का शिकार हो गया था। मंदिर की दीवारें टूट रही थीं, मूर्तियां खंडित हो रही थीं और परिसर में गंदगी फैल हुई थी। मंदिर के चारों तरफ से बांस कोठ तथा कंटीली झाड़ियों ने अपने आगोश में ले लिया था। एक व्यक्ति मंदिर के पास से गुजरा और उसकी दुर्दशा देखकर मंदिर का फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था, जिसे जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने देखा तो उपजिलाधिकारी भीटी सदानंद सरोज को मंदिर की साफ सफाई तथा जीणोद्धार का निर्देश दिया। उपजिलाधिकारी ने बुधवार को राजस्व टीम के साथ गांव में पहुंचकर मंदिर की साफ-सफाई के लिए व्यवस्था बनाई और जेसीबी तथा लोगों की मदद से मंदिर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए कार्य प्रारंभ किया। देखते-देखते उप जिलाधिकारी के साथ गांव के लोगों का कारवां जुड़ गया और मंदिर पूरी तरह स्वच्छ और सुंदर बन गया। आखिरकार गांव के लोगों ने एकजुट होकर मंदिर को फिर से सजाने का संकल्प लिया और उसकी गरिमा को बहाल करने का वादा भी किया। मंदिर फिर से भक्तों से गुलजार हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।