Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsTraffic Police in Ambedkarnagar Fines 37 Vehicles in Ongoing Checking Campaign
चेकिंग अभियान में 37 वाहनों का चालान
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में यातायात पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 37 वाहनों का चालान किया। पुलिस ने वाहन चालकों को नियमों का पालन करने की सलाह दी और चेतावनी दी कि उल्लंघन करने पर जुर्माना...
Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSat, 3 May 2025 12:47 AM

अम्बेडकरनगर। नगर के विभिन्न स्थानों पर चले वाहन चेकिंग अभियान में यातायात पुलिस कर्मियों ने 37 वाहनों का चालान किया। साथ ही वाहन चालकों को जागरूक करते हुए कहा कि वे रोड पर चलते समय नियमों का पालन जरूर करें। ऐसा न करने वाले चालकों से जुर्माना वसूल किया जाएगा। यातायात प्रभारी जेबी यादव ने बताया कि बीते एक अप्रैल से चलाए जा रहे अभियान में अब तक 5382 वाहनों का चालान करने के साथ ही 62 वाहनों को सीज किया गया। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।