Controversy Erupts Over Slaughter of Cattle in Amroha Police Search for Suspects गोवंशीय पशु के अवशेष मिलने में पुलिस खाली हाथ, बजरंग दल खफा, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsControversy Erupts Over Slaughter of Cattle in Amroha Police Search for Suspects

गोवंशीय पशु के अवशेष मिलने में पुलिस खाली हाथ, बजरंग दल खफा

Amroha News - अमरोहा। गोवंशीय पशु का वध कर अवशेष खेत में फेंकने का मामला तूल पकड़ने लगा है। बजरंद दल व अन्य संगठनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन शुर

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 15 April 2025 01:19 AM
share Share
Follow Us on
गोवंशीय पशु के अवशेष मिलने में पुलिस खाली हाथ, बजरंग दल खफा

गोवंशीय पशु का वध कर अवशेष खेत में फेंकने का मामला तूल पकड़ने लगा है। बजरंद दल व अन्य संगठनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है। इसके बाद से पुलिस अफसरों में हड़कंप मचा है। आरोपियों की सुरागकशी के लिए पुलिस की दो टीमें लगातार छानबीन कर रही हैं लेकिन अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा है। जानकारी के अनुसार रविवार को अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव कैलसा के जंगल में नहर किनारे एक गन्ने के खेत में गोवंशीय पशु के अवशेष मिले थे। बताया जा रहा है कि वहां खून भी पड़ा था लेकिन पुलिस की ओर से दावा किया गया था कि अवशेष पुराने हैं और माहौल बिगाड़ने के उद्देश्य से उन्हें लाकर यहां फेंका गया है। मौके पर जमा लोगों की पुलिस से नोकझोंक हुई थी। उनका कहना था कि नहर में गोवंशीय पशु का वध करने के बाद आरोपी मांस ले गए होंगे और अवशेष को खेत में फेंक गए। अवशेष को गड्ढा खुदवाकर दबाने के बाद मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ सांप्रदायिक सौहाद्र बिगाड़ने के आरोप में मुकदमा कायम कर लिया था। अब बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मोर्चा संभाल लिया है वहीं आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस के हाथ अभी कोई सुराग नहीं लगा है। बताया जा रहा है कि चेतावनी से मचे हड़कंप के बाद सक्रिय हुई पुलिस की दो टीमें आरोपियों तक पहुंचने के लिए काम कर रही हैं। वहीं, अन्य संगठनों ने भी जल्दी घटना का राजफाश नहीं होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।