शोभायात्रा निकालने को लेकर ग्रामीणों ने अलीगढ़ मार्ग किया जाम
Amroha News - हसनपुर, संवाददाता। शोभायात्रा निकालने को लेकर आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव दढियाल के ग्रामीणों ने अलीगढ़ मार्ग पर जाम लगा दिया। बच्चों और महिलाओं के स

शोभायात्रा निकालने को लेकर आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव दढियाल के ग्रामीणों ने अलीगढ़ मार्ग पर जाम लगा दिया। बच्चों और महिलाओं के साथ ही दलित समाज के लोग करीब एक घंटे तक मार्ग पर बैठे रहे। पुलिस ने खासी मशक्कत के बाद समझा बुझाकर जाम खुलवाया। बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर जयंती पर सोमवार शाम गांव में रतन सिंह की दुकान के पास टेंट लगाकर विचार गोष्ठी एवं माल्यार्पण कार्यक्रम प्रस्तावित था। पुलिस के मुताबिक यहां अचानक भीड़ अधिक होने से मेज गिर गई। वहीं ग्रामीणों ने पुलिस पर मेज गिराने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। किसी तरह मामला निपटा तो पुलिस का कहना है कि लोग शोभायात्रा निकालने की जिद पर अड़ गए। पुलिस ने कहा कि सिर्फ माल्यार्पण एवं विचार गोष्ठी की परमिशन है। पुलिस ने शोभायात्रा निकलने देने से इनकार कर दिया गया। इसके विरोध में दलित समाज के लोग महिला व बच्चों समेत दढ़ियाल चौराहे पर आकर बैठ गए और अलीगढ़ मार्ग जाम कर दिया। जानकारी पर पुलिस अफसरों के बीच हड़कंप मच गया। आदमपुर के साथ ही रहरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बमुश्किल ग्रामीणों को समझा बुझाकर घर भेजा गया। मौके पर काफी देर तक अफरातफरी मची रही। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि ग्रामीणों के पास शोभायात्रा निकालने की अनुमति नहीं थी। उन्हें इस संबंध में समझा दिया गया। मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।