Police Alert for Peaceful Ambedkar Jayanti Celebrations Strict Security Measures in Place आंबेडकर जयंती आपसी सद्भाव संग मनाने की अपील, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsPolice Alert for Peaceful Ambedkar Jayanti Celebrations Strict Security Measures in Place

आंबेडकर जयंती आपसी सद्भाव संग मनाने की अपील

Amroha News - अमरोहा। आंबेडकर जयंती से जुड़े आयोजनों को शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। डिडौली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरीशव

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 12 April 2025 04:10 AM
share Share
Follow Us on
आंबेडकर जयंती आपसी सद्भाव संग मनाने की अपील

आंबेडकर जयंती से जुड़े आयोजनों को शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। डिडौली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरीशवर्धन सिंह ने ग्राम प्रधानों की बैठक में आयोजन को आपसी सद्भाव संग मनाने की अपील की। शुक्रवार दोपहर कोतवाली परिसर में बैठक के दौरान प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि 14 अप्रैल को बाबा साहेब डा.भीमराव आंबेडकर जयंती पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। माहौल खराब करने का प्रयास करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। प्रस्तावित विभिन्न आयोजनों से जुड़े आयोजकों को शासन की गाइडलाइन के अनुसार ही आयोजन किए जाने का सुझाव दिया। कहा कि इस दौरान कोई भी नई परंपरा न शुरू की जाए। आम लोगों से भी किसी भी विपरीत परिस्थिति में सूचना तत्काल पुलिस स्तर पर देने की अपील की। इस दौरान ठाकुर पोपल, कंचन सिंह, मुखराम सिंह, मकबूल, खालिद, चरन सिंह, मदन वर्मा, महिपाल, मोहसिन, कल्लू, नरेंद्र जाटव, सचिन, अंकुर जाटव, साजिद सैफी, मनीष आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।