आंबेडकर जयंती आपसी सद्भाव संग मनाने की अपील
Amroha News - अमरोहा। आंबेडकर जयंती से जुड़े आयोजनों को शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। डिडौली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरीशव

आंबेडकर जयंती से जुड़े आयोजनों को शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। डिडौली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरीशवर्धन सिंह ने ग्राम प्रधानों की बैठक में आयोजन को आपसी सद्भाव संग मनाने की अपील की। शुक्रवार दोपहर कोतवाली परिसर में बैठक के दौरान प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि 14 अप्रैल को बाबा साहेब डा.भीमराव आंबेडकर जयंती पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। माहौल खराब करने का प्रयास करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। प्रस्तावित विभिन्न आयोजनों से जुड़े आयोजकों को शासन की गाइडलाइन के अनुसार ही आयोजन किए जाने का सुझाव दिया। कहा कि इस दौरान कोई भी नई परंपरा न शुरू की जाए। आम लोगों से भी किसी भी विपरीत परिस्थिति में सूचना तत्काल पुलिस स्तर पर देने की अपील की। इस दौरान ठाकुर पोपल, कंचन सिंह, मुखराम सिंह, मकबूल, खालिद, चरन सिंह, मदन वर्मा, महिपाल, मोहसिन, कल्लू, नरेंद्र जाटव, सचिन, अंकुर जाटव, साजिद सैफी, मनीष आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।