एकेडमी के कई बच्चों ने पंजा प्रतियोगिता में झटके पदक
Amroha News - हसनपुर। क्षेत्र के गांव मंगरौला में गुरुवार को आयोजित पंजा प्रतियोगिता में नगर की सुनील कुमार इंटरनेशनल एकेडमी के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए

क्षेत्र के गांव मंगरौला में गुरुवार को आयोजित पंजा प्रतियोगिता में नगर की सुनील कुमार इंटरनेशनल एकेडमी के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए कई पदक झटक लिए। 50 किग्रा भार वर्ग में मोहम्मद अमशाल व 60 किग्रा में मोहम्मद असद ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया। आयुष अग्रवाल (50 किग्रा) तथा दक्ष प्रताप (65 किग्रा) ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक पर अपना कब्जा किया। मोहम्मद अफ्फान (45 किग्रा), हुजैफा (55 किग्रा), मयंक गोस्वामी (50 किग्रा) ने तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता। इनमें से चार छात्रों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। शारीरिक शिक्षक आलोक कुमार और पुरूषेत्तम पुरी ने बच्चों की हौसला अफजाई की। एकेडमी चेयरमैन गोपाल सक्सेना व प्रधानाचार्या डा.सौम्या बनर्जी ने और अधिक मेहनत व लगन का संदेश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।