सनातन धर्म के प्रचार के लिए की 18 हजार किमी की पदयात्रा, स्वागत
Amroha News - हसनपुर, संवाददाता। तहसील क्षेत्र के गांव निवासी युवक ने सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए 18 हजार किमी की पदयात्रा की। युवक का मंगलवार को शहर में पह

तहसील क्षेत्र के गांव निवासी युवक ने सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए 18 हजार किमी की पदयात्रा की। युवक का मंगलवार को शहर में पहुंचने पर स्वागत किया गया। जानकारी के अनुसार रहरा थाना क्षेत्र के गांव मटीपुरा के मजरा नवाबपुरा खादर निवासी नरदीप नागर ने 16 जुलाई 2024 से 12 ज्योतिर्लिंग समेत चार धाम की यात्रा पैदल प्रारंभ की थी। हरिद्वार से कांवड़ लेकर केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री से होकर मध्य प्रदेश के ओमकारेश्वर व महाकालेश्वर, गुजरात के सोमनाथ व नागेश्वर, उत्तराखंड के केदारनाथ, महाराष्ट्र के भीमाशंकर, घुश्मेश्वर, उत्तर प्रदेश के विश्वनाथ, झारखंड के बैजनाथ, तमिलनाडु के रामेश्वरम, उड़ीसा के जगन्नाथपुरी, पश्चिमी बंगाल होते हुए झारखंड के बाबा बैजनाथ, नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर व काशी विश्वनाथ के बाद अयोध्या होते हुए हरिद्वार से अपने घर पहुंचे। इस दौरान तकरीबन 18 हजार किमी की पैदल यात्रा की। समाजसेवी अशोक नागर ने सोमवार को नरदीप का स्वागत किया। इस दौरान यशपाल सिंह, अरुण कपासिया, चमन कसाना, रामचंद्र गुर्जर, मनोज गुर्जर, अशोक कुमार, नीटू नागर, शिवम कुमार आदि मौजूद रहे। अशोक नागर ने बताया कि नरदीप उनके गांव के निवासी हैं। नरदीप की धर्म के प्रति गहरी आस्था है, जिसके बल पर उन्होंने इतना लंबा सफर पैदल तय किया। नरदीप का कहना है कि पदयात्रा का मकसद सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करना रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।