Another husband killed in UP due to love affair Of woman wife and lover arrested in Raebareli murder यूपी में औरत की आशिकी में एक और पति मारा गया, रायबरेली मर्डर में पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Another husband killed in UP due to love affair Of woman wife and lover arrested in Raebareli murder

यूपी में औरत की आशिकी में एक और पति मारा गया, रायबरेली मर्डर में पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार

यूपी में शादीशुदा महिलाओं की आशिकी में पतियों की हत्या का सिलसिला रुक नहीं रहा है। मेरठ, औरैया, बिजनौर के बाद अब रायबरेली में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 April 2025 06:12 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में औरत की आशिकी में एक और पति मारा गया, रायबरेली मर्डर में पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार

यूपी में पत्नी की आशिकी में एक और पति की हत्या हो गई है। पत्नी ने पति को पहले मायके बुलाया फिर प्रेमी के साथ मिलकर पति की गोली मारकर हत्या कर दी है। सोमवार को हुई वारदात का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया है। पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में इस्तेमाल तमंचा भी बरामद कर लिया है। यूपी में लगातार इस तरह की वारदातें हो रही हैं। मेरठ में मुस्कान कांड को अभी एक महीना भी नहीं हुआ है। इसी बीच औरैया और उसके बाद बिजनौर में पति अपनी ही पत्नी के हाथों मारे गए। अब रायबरेली में उसी तरह की वारदात हुई है।

रायबरेली के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के गरीब का पुरवा मजरे अत्रेहटा गांव के रहने वाले मनीष सैनी (35) अपनी पत्नी रूबी और तीन बच्चों को लेकर अपनी ससुराल मालिन का पुरवा थाना शिवगढ़ आया था। ससुराल पहुंचने के बाद युवक घर के पास में स्थित एक मंदिर में चल रहे भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिए चला गया। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की। सोमवार की सुबह युवक का शव खेत में पड़ा मिला। गोली मारकर उसकी हत्या की गई थी। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। युवक के परिजनों ने पत्नी और उसके घर वालों पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया। पुलिस ने कॉल डिटेल और र्सविलांस की मदद से 24 घंटे के अंदर ही मामले का खुलासा करते हुए पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार करके मामले का खुलासा कर दिया।

ये भी पढ़ें:लंदन से लौटे पति की हत्या कर शव के टुकड़े काटे, फिर प्रेमी संग निकल गई शिमला

पति को बहाने से अपने मायके ले गई थी पत्नी

मनीष की हत्या की साजिश पिछले कई महीनों से बन रही थी। इसके लिए पत्नी के प्रेमी ने करीब दो महीने पहले बिहार के आरा से तीस हजार में पिस्टल खरीदा था। पति की हत्या के ही इरादे से भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिए पति को अपने मायके ले गई थी। एसपी डॉ यशवीर सिंह के अनुसार पत्नी ने मायके पहुंचते ही अपने प्रेमी सुनील को वहां बुला लिया। रात के करीब आठ बजे महिला अपने प्रेमी से मिलने के लिए घर से शौच के बहाने निकली। वह जानती थी कि पति भी पीछे-पीछे आएगा। पति भी पीछे से वहां पहुंचा तो उसने पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया।

ये भी पढ़ें:शादी के 15वें दिन पति की कराई हत्या, UP में एक और पत्नी प्रेमी के लिए कातिल बनी

इसके बाद प्रेमी ने महिला के पति की गोली मारकर हत्या कर दी। पति की हत्या करवाने के बाद महिला अपने घर पहुंच गई और उसका प्रेमी भी वहां से चला गया। घटना की जांच में जुटे एसओजी प्रभारी बृजेन्द्र शर्मा और शिवगढ़ थाने के प्रभारी विध्य विनय ने जांच पड़ताल के दौरान महिला को उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने पुलिस के सामने युवक की हत्या किए जाने के जुर्म को कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी सुनील की निशानदेही पर माइनर में फेंके गए अवैध असलहा को भी बरामद कर लिया।

ये भी पढ़ें:नींद की गोलियां खिलाकर दबा दिया पति का गला, पत्नी शिवानी ने कुबूला जुर्म

कई सालों से चल रहा था प्रेम प्रसंग

रूबी और सुनील के बीच कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इससे पहले पति मनीष सैनी अपनी पत्नी रूबी को सुनील के साथ पकड़ा था। इसको लेकर महिला की ससुराल में कई बार विवाद भी हुआ। दोनों के बीच लंबे समय से चल रहे प्रेम प्रसंग के बीच आखिर में महिला ने पति की हत्या करवा करके उसे रास्ते से हटा दिया।