Assam professor dies in Patna Delhi flight medical emergency landing in Lucknow पटना-दिल्ली फ्लाइट में असम के प्रोफेसर की मौत, लखनऊ में मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Assam professor dies in Patna Delhi flight medical emergency landing in Lucknow

पटना-दिल्ली फ्लाइट में असम के प्रोफेसर की मौत, लखनऊ में मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग

  • पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट में असम गोवाहाटी के एक प्रोफेसर की तबीयत अचानक बिगड़ गई। मेडिकल इमरजेंसी में विमान को लखनऊ उतारा गया।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊ, प्रमुख संवाददाताSat, 29 March 2025 05:09 PM
share Share
Follow Us on
पटना-दिल्ली फ्लाइट में असम के प्रोफेसर की मौत, लखनऊ में मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग

पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट में असम के गुवाहाटी निवासी एक प्रोफेसर की तबीयत अचानक बिगड़ गई। मेडिकल इमरजेंसी में विमान को लखनऊ उतारा गया। आनन-फानन एयरपोर्ट पर चिकित्सकों की टीम ने यात्री की स्वास्थ्य जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए केजीएमयू भेजा गया है। मृतक की पहचान गुवाहाटी के नजदीकी शहर नलबाड़ी के प्रोफेसर सतीश चन्द्र बर्मन के रूप में हुई है। वह अपनी पत्नी कंचन और बेटे केशव के साथ यात्रा कर रहे थे। इंडिगो की फ्लाइट 6ई 2163 रोजाना पटना से सुबह 8:15 बजे उड़ान भरती है। इसके दिल्ली पहुंचने का समय 10:20 बजे है।

पोस्टमार्टम हाउस में उनके रिश्तेदार प्रशांत ने बताया कि पटना से उड़ान भरने के कुछ देर बाद सतीश चन्द्र की तबीयत बिगड़ गई। उस वक्त विमान लखनऊ से थोड़ा ही आगे निकला था। क्रू सदस्यों ने पायलट को इसकी सूचना दी। पायलट ने फौरन लखनऊ एटीसी को सम्पर्क किया। रनवे को विमान के उतरने के लिए खाली रखा गया। इसके बाद 10:19 बजे के करीब यह विमान लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरा। एयरपोर्ट की मेडिकल टीम ने जांच के बाद सतीश को मृत घोषित कर दिया। साथ ही सरोजनीनगर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए केजीएमयू भेज दिया है।

विमान में ही हो गई थी मौत

विमान में जब प्रो. सतीश की तबियत खराब हुई तो कैप्टन ने एनाउंस किया कि कोई डॉक्टर हो तो मदद करे। इसके बाद तुरंत आगे की कतार में बैठे एक यात्री डॉ. विभूति सिन्हा ने प्राथमिक चिकित्सा देने की कोशिश की लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉ. सिन्हा ने यात्री को मृत घोषित किया।